राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित किसान विरोधी बिल के विरोध मे होने वाली राज्यव्यापी विरोध मार्च की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, युवा राजद के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिन्हा ने संयुक्त रूप से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर, महाराजपुर, रामपुर, भोगा करियात, गौरा, रजीगंज सहित सभी पंचायतो का दौरा कर किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये बिल पर चर्चा कर शुक्रवार को विरोध मार्च मे भाग लेने का आग्रह किया। संयुक्त रूप से सभी ने कहा वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल है। युवा, गरीब, किसान, व्यापारी, और मजदुरो को सड़क पर लाने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवा, किसान, मजदुर, व्यापारी और गरीबो की हक की लडाई का आगाज कर दिया है। जिले के सभी लोगो से शुक्रवार को दस बजे थाना चौक पर जमा होकर विरोध मार्च को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। इस दौरान पूर्णिया पूर्व प्रभारी मिथिलेश यादव, मो. हबीब, व्यवसाय प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष अजय मांझी, डॉ. मोहिउद्दीन, रवि यादव, रातरानी, दिलीप मंडल, युवा प्रखंड अध्यक्ष रौशन अली आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी