Rising Health Issues Due to Cold Weather in Purnia ठंड में बच्चों से लेकर बुजुर्गो में स्वास्थ्य की परेशानी, रहे सतर्क, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRising Health Issues Due to Cold Weather in Purnia

ठंड में बच्चों से लेकर बुजुर्गो में स्वास्थ्य की परेशानी, रहे सतर्क

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्दी बढ़ने के साथ बच्चो से लेकर बड़े लोगों में स्वास्थ्य की परेशानी सामने आने लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on
ठंड में बच्चों से लेकर बुजुर्गो में स्वास्थ्य की परेशानी, रहे सतर्क

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्दी बढ़ने के साथ बच्चो से लेकर बड़े लोगों में स्वास्थ्य की परेशानी सामने आने लगी है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आउटडोर से लेकर इंडोर तक मौसम की चपेट में आए लोग अपनी परेशानी लिए चिकित्सक को दिखाने के लिए आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंडोर से लेकर आउटडोर में ठंड की परेशानी से ग्रसित लोग आ रहे हैं। आउटडोर में सामान्य रोगी की संख्या में कमी आयी है वहीं ठंड के प्रभाव से ग्रसित बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ठंड में खासकर बच्चे से लेकर बुजुर्गो में इसकी परेशानी आ सकती है। इस तरह की परेशानी लिए लोग अस्पताल में आ रहे हैं। -ठंड में रोगी की संख्या में इजाफा :

बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया की ठंड में इंडोर से लेकर आउटडोर तक रोगी की संख्या इजाफा हो रहा है। चिकित्सक बताते हैं की आउटडोर में सामान्य रोगी की संख्या में कमी आयी है मगर ठंड के प्रभाव से ग्रसित बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया की अभी इंडोर में जहां सामान्य दिनों में डेढ़ दर्जन तक बच्चे भर्ती रहते हैं। वहीं अभी तीस बच्चे भर्ती हैं। इन भर्ती बच्चों में एक दर्जन के लगभग बच्चों में ठंड की परेशानी है। इन परेशानी में किन्हीं बच्चों में डायरिया की शिकायत है तो किन्हीं में सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत है।

-ठंड में सेहत का रखें ध्यान:

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम प्रकाश बताते हैं की ठंड के मौसम में बच्चो से लेकर बड़े लोगों में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। यह मौसम में असावधानी से ठंड की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए सावधानी बनाए रखने की जरूरत है। चिकित्सक बताते हैं की छोटे बच्चों को ठंड में बगैर गर्म कपड़ा पहनाएं बाहर नहीं निकालना चाहिए। रात्री सोने के समय बच्चों के बदन पर उनी चादर या फिर कम्बल का ध्यान रखें। चुकि सोने के बाद बच्चे के बदन से कम्बल वगैरह हट जाता है। ऐसे में यदि ज्यादा देर ओढ़ने का कम्बल हट जाने से ठंड लगने की समस्या खड़ी हो जाती है। ठंड में सुबह शाम जरूर पूरी तरह से ख्याल रखें। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।