ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबनमनखी मैं 11 पंचायतों का पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित,समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार

बनमनखी मैं 11 पंचायतों का पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित,समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार

बनमनखी मैं 11 पंचायतों का पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित,समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का किया...

बनमनखी मैं 11 पंचायतों का पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित,समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 13 Dec 2019 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सुमित उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में बनमनखी प्रखंड के 11 पैक्स का मतगणना संपन्न हो गया। व्रजगृह स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभास कुमार पहुंचे थे। मतगणना संपन्न कराने में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार कुणाल, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रवि कुमार एवं चुनाव पर्यवेक्षक सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौजूद थे। मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी रिजल्ट सुनने को बेताब थे। चुनाव परिणाम आते ही लोगों को जानकारी मिली कि पुराने चेहरे का ही दबदबा बना रहा। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि रामनगर फरसाही पंचायत से वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने 420मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी संतोष यादव को 96 मत से हराया। नौलखी पंचायत में दीनदयाल यादव ने 468 मत प्राप्त कर कुंदन कुमार को 97 मत से हराया। सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत में मिथिलेश कुमार ने 323 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रियंका देवी को 137 मत से हराया। मधुवन पंचायत में संजीव कुमार यादव ने 414 मत प्राप्त कर रमेश पासवान को 163 मत से हराया। जियनगंज पंचायत में शशिभूषण यादव ने 410 मत प्राप्त कर यश बंधू को 69 मत से हराया। अभयराम चकला पंचायत में मिथिलेश कुमार ने 342 मत प्राप्त कर दिवाकर कुमार को 145 मत से हराया। मझुआ प्रेमराज पंचायत में अमित कुमार ने दो प्रतिद्वंदी मो. यूसूफ एवं राजीव को 143 मत से पराजित किया। महराजगंज-वन पंचायत में अशोक सिंह ने 48 4मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेन्द्र यादव को 32 मत से हराया। हरिमूढी पंचायत में गोपाल मंडल ने 351 मत प्राप्त कर बिनोद मंडल को 195 मत से हराया। महादेवपुर पंचायत में गजेन्द्र यादव ने 267 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी चुनचुन देवी को 69 मत से हराया। विशनपुरदत्त पंचायत में दिनेश कुमार उर्फ पांडव यादव ने 814 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहन झा को 490 मत से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें