ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासीबीएसई के सॉफ्टवेयर पर विद्यालयों द्वारा मार्किंग किए जाने के बाद रिजल्ट

सीबीएसई के सॉफ्टवेयर पर विद्यालयों द्वारा मार्किंग किए जाने के बाद रिजल्ट

पूर्णिया। हिंदुस्तान संवाददाता सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के बच्चों का रिजल्ट 30 जून तक...

सीबीएसई के सॉफ्टवेयर पर विद्यालयों द्वारा मार्किंग किए जाने के बाद रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 20 Jun 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिंदुस्तान संवाददाता

सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के बच्चों का रिजल्ट 30 जून तक निकलने के आसार हैं। फिलहाल सीबीएसई बोर्ड के द्वारा उपलब्ध कराए गए एवरेज डाटा के आधार पर सीबीएसई बोर्ड की स्कूलों में टेबुलेशन का कार्य चल रहा है। टेबुलेशन का कार्य 28 जून तक चलेगा। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के निर्देश के आधार पर बनाए गए कमेटी के द्वारा छात्रों के एवरेज अंकों का डाटा सीबीएसई बोर्ड के सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा। सीबीएसई ने 3 वर्ष के दरमियान सभी विद्यालयों के एवरेज मार्किंग का डाटा संबंधित विद्यालयों को भेज दिया है ,जिसके आधार पर ही टेबुलेशन का कार्य किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड के एरिया कोऑर्डिनेटर के के सिंहा बताते हैं कि कोरोना काल में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं के एग्जाम के नतीजे जारी करने को लेकर सीबीएसई बोर्ड के द्वारा स्कूलों को एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। सॉफ्टवेयर में विद्यालय के 3 वर्षों के एवरेज अंकों के आधार पर छात्रों के विषय वार अंको का डाटा अपलोड करना है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सीबीएसई बोर्ड के दूसरे विद्यालय के दो शिक्षक के साथ 5 विषयों के लिए 5 शिक्षक भी शामिल किया गया है। कमेटी सीबीएसई बोर्ड के द्वारा उपलब्ध कराए गए एवरेज डाटा के आधार पर छात्र छात्राओं के अंको की मार्किंग करेगी। टेबुलेशन के दरमियान ऑनलाइन और ऑफलाइन हुए एग्जाम के अंको का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जो सीबीएसई बोर्ड की एग्जाम में शामिल नहीं हो सके थे, उनके लिए भी गाइडलाइन मिलने पर सोशल और ओरल एग्जाम विद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं जिनका रिकॉर्डिंग सीबीएसई बोर्ड को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के डीएवी, केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के साथ जिले में 11 स्कूल हैं, जिसमें टेबुलेशन का कार्य चल रहा है। 28 जून तक सीबीएसई बोर्ड के सॉफ्टवेयर पर कमेटी के द्वारा छात्रों का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा। इसके उपरांत 30 जून को सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट घोषित होने के अनुमान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें