ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर लगाई रोक, घेराबंदी.

बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर लगाई रोक, घेराबंदी.

कोरोना वायरस को लेकर और बाहरी क्षेत्र से लोगों का गांवों में प्रवेश को रोकने को लेकर कसबा एवं आसपास के गांवों की सीमा को लोगों ने बांस से घेराबंदी कर बंद कर दिया है। तारानगर, पोस्ट आफिस के सामने,...

बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर लगाई रोक, घेराबंदी.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 05 Apr 2020 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर और बाहरी क्षेत्र से लोगों का गांवों में प्रवेश को रोकने को लेकर कसबा एवं आसपास के गांवों की सीमा को लोगों ने बांस से घेराबंदी कर बंद कर दिया है। तारानगर, पोस्ट आफिस के सामने, वार्ड दस, स्टेशन रोड, मुरादबाग सीमा पर सड़क को बांस से सील कर दिया है। स्थानीय निवासी गोपाल विश्वास का कहना है कि बाहर से आने वालों का सिलसिला जारी है। ये लोग रात में ही गांव में होकर दूसरे क्षेत्रों में जाते हैं। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद है लेकिन बाहर से आने वाले लोग मालगाड़ी से आ रहे हैं। इस मालगाड़ी से लोग हर जगह उतर रहे हैं। कसबा राणी सती चौक में भी बाहर से आते लोगों को रात के अंधेरे में भगाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें