ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार

एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रुपौली थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी मोहनपुर ओपी निवासी उदय कुमार सिंह की पत्नी किरण सिंह ने पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को...

एसपी को आवेदन देकर  न्याय की गुहार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 12 Jul 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

रुपौली थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी मोहनपुर ओपी निवासी उदय कुमार सिंह की पत्नी किरण सिंह ने पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को आवेदन देकर रुपौली थाना कांड संख्या 141/ 2022 में न्यायोचित कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाई है । आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके पुत्र अंकित कुमार सिंह गांधी नगर वार्ड नंबर 16 पूर्णिया में रहता है लेकिन झूठे केस में फंसाने को लेकर उनका भी नाम दे दिया गया है। जबकि उनका झगड़ा से किसी भी तरह का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपियों से मेल मिलाप कर पहले दिए गए आवेदन को दबाकर आरोपी का ही आवेदन पर पहले मामला दर्ज कर दिया गया जबकि इस मामले को लेकर इंज्योरी रिपोर्ट भी लगाया गया है। इस तरह के तमाम बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा दोबारा से जांच पड़ताल करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े