ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबनमनखी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा

बनमनखी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा

बनमनखी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा

बनमनखी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 22 Jan 2020 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

बनमनखी अनुमंडल कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने की। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बनमनखी अनुमंडल में काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का समय सारणी से तमाम विभागों को अवगत करा दिया गया है। झंडोत्तोलन के समय पूरी निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया ताकि किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो सके। अनुमंडल के तमाम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह से प्रभातफेरी होनी चाहिए। सभी कार्यालय के प्रधान गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी पूरी जिम्मेदारी समझेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान फैंसी मैच सुमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में खेला जायेगा। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार सिंह, बाल विकास पदाधिकारी शिप्रा भारद्वाज, जानकीनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बनमनखी पुलिस निरीक्षक उमाकांत राय, बीआरपी दीप नारायण गुप्ता, सीआरसी सुशील कुमार मिश्र के लावा अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें