गणतंत्र दिवस समारोह : प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण
-इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा मुख्य कार्यक्रम पूर्णिया, वरीय संवाददाता। 74 वां गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में...
पूर्णिया, वरीय संवाददाता।
74 वां गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बतौर मुख्य मेहमान प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ध्वजारोहण करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण समारोह होगा। स्टेडियम से लेकर शहर के चौक-चौराहे तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी। 25 और 26 को दो दिनों तक लगातार वाहनों की जांच होगी। स्टेडियम में महिलाओं के लिए अलग से दर्शक दीर्घा बनाया गया है। मुख्य समारोह स्थल पर पार्किंग से लेकर शहर के चौक-चौराहे पर सुदढ़ ट्रैफिक व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है। स्टेडियम में विधि एवं सुरक्षा संधारण व्यवस्था एसडीओ राकेश रमण के हाथों में होगी। स्टेडियम के मुख्य द्वार होकर केवल वरीय अधिकारी ही झंडोत्तोलन मंच पर जाने के लिए प्रवेश करेंगे। मंच के बांये और दाएं में दर्शक दीर्घा होगा। दर्शक दीर्घा के आगे विधि व्यवस्था हेतु दो पैदल गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्टेडियम के मुख्य द्वार के दांयी ओर से केवल आमंत्रित एवं अतिविशिष्ट व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे। बांयी ओर के द्वार से आमजनता और महिलाएं प्रवेश करेंगी। जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। सदर अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों को दो दिनों तक 25 एवं 26 जनवरी को पूर्णिया शहर की ओर आने वाले सभी रूटों में सघन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया है। स्टेडियम में मुख्य द्वार के बाहर पार्किंग स्थल बनाया गया है। शहर के चौक-चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदढ़ रहेगी इसके लिए यातायात बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। गणतंत्र दिवस पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एडीएम एवं डीएसपी मुख्यालय रहेंगे।
...कहां कितने बजे झंडोत्तोलन
-इंदिरा गांधी स्टेडियम-9 बजे
-आयुक्त कार्यालय 10 बजे
-समाहरणालय -10.15 बजे
-पुलिस अधीक्षक-10.25 बजे
-विकास भवन-10.35 बजे
-डीआरसीसी 10.40 बजे
-जिला परिषद 11.20 बजे
-नगर निगम 11.30 बजे