ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापांच तक आपत्ति का निराकरण, दस तक मतदाता सूची में संशोधन

पांच तक आपत्ति का निराकरण, दस तक मतदाता सूची में संशोधन

पूर्णिया। वरीय संवाददाता पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रशासनिक तैयारी भी...

पांच तक आपत्ति का निराकरण, दस तक मतदाता सूची में संशोधन
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 30 Jul 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रशासनिक तैयारी भी जोर पकड़ने लगी है। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहणालय सभागार में जिला पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें कहा गया कि मतदाता सूची में संशोधन से पहले संशोधन संबंधी सूचनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाना है। तत्संबंधी सूचना का प्रकाशन 30 जुलाई तक सात दिनों के लिए ग्राम पंचायत, प्रखंड, जिला कार्यालय में किया जाना है। आपत्ति प्राप्त होने की स्थिति में 5 अगस्त तक निराकरण करते हुए 10 अगस्त तक संशोधन पूरी की जानी है। जिला में 3225 मतदान केंद्रों पर पंचायत चुनाव होंगे। नगर निकाय के गठन के फलस्वरूप ग्राम पंचायत बायसी का दो मतदान केन्द्र नगर निकाय क्षेत्र में सम्मिलित हो गया है।

बज्रगृह और मतगणना केन्द्र स्थल का चयन कर प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है, जिसका अनुमोदन भेजा जाना है। विधि व्यवस्था कोषांग के स्तर से उपलब्ध सशस्त्र पुलिस बल व होमगार्ड आदि का आंकलन किया जा रहा है। कोषांगों का संशोधित आदेश पत्र निर्गत किया गया है। कुछ कोषांगों को छोड़कर शेष सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने कोषांग के संचालन का कार्य किया जा रहा है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय के अधीन पंचायत निर्वाचन के निमित्त विभिन्न कोषांगों का गठन करते हुए नियमानुसार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालगढ़, धमदाहा एवं कसबा को कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन की मांग की गई है। कसबा प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों से प्रतिवेदन 31 जुलाई तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईएएस निशांत विवेक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बिनोद कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, साथ ही वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें