ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापपूणिया । पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की हुई सुनवाई

पपूणिया । पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की हुई सुनवाई

पूणिया । पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की हुई सुनवाई पूणिया । पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की हुई...

पपूणिया । पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की हुई सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 17 Jan 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की हुई सुनवाई

पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई । जिसमें 9 मामलों को निष्पादित किया गया 4 मामले में पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर फिर से बसा दिया गया । 5 मामलों में पति-पत्नी के बीच बात नही बनने के कारण उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया । पटना दानापुर की एक पत्नी द्वारा यह शिकायत की गई कि केहाट थाना अंतर्गत कोरठ बाड़ी स्थित उसका पति ससुराल द्वारा दिए गए उपहारों से संतुष्ट नहीं है। 2 बच्चे हैं बावजूद इसके पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है। पति ने आरोपों का खंडन किया तथा केंद्र को बताया कि पत्नी की हर सुख सुविधाओं का वह ध्यान रखता है। समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष इस बात के लिए तैयार हो गए कि बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सहनशीलता को अपनाएंगे और एक दूसरे की भावनाओं का यथासंभव सम्मान करेंगे। दुसरा मामला डगरूआ थाना की एक पत्नी द्वारा यह शिकायत की गई थी कि उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया है। पति के अनुपस्थिति में देवर उनके साथ बदतमीजी से पेश आता है। केंद्र के सदस्यों ने देवर को फटकार लगाया और आइंदा ऐसी हरकत भाभी के साथ नही करने को कहा । गांव के सरपंच ने कहा कि वे इस बात की निगरानी रखेंगे सरपंच ने यह भी विश्वास दिलाया कि पीड़िता के पति के आने के बाद बैठकर गांव में ही इस समस्या का समाधान करा देंगे और उसकी सूचना इस केंद्र को दे देंगे । मामले को सुलझाने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति व संत्री कृष्ण कुमार सिंह जीनत रहमान एवं प्रमोद जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें