Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Takes Action Against Illegal Fees at Newly Recognized Colleges

नये गैर अंगीभूत कॉलेज में नामांकन में आर्थिक दोहन पर विश्वविद्यालय ने लिया संज्ञान

-सायंस व आर्ट्स के कॉलेज इंस्पेक्टर ने कॉलेज का निरीक्षण कर शुरू की तहकीकात पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नये गैर अंगीभूत कॉलेज में स्नातक में ना

नये गैर अंगीभूत कॉलेज में नामांकन में आर्थिक दोहन पर विश्वविद्यालय ने लिया संज्ञान
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 24 Sep 2024 12:09 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नये गैर अंगीभूत कॉलेज में स्नातक में नामांकन में आर्थिक दोहन की मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में हुए हंगामा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर सायंस व आर्ट्स के कॉलेज इंस्पेक्टर ने कॉलेज का निरीक्षण किया और छात्र व प्राचार्य से पूछताछ कर मामले तहकीकात शुरू की। इस क्रम में कॉलेज प्रशासन को नियमानुकूल तरीके से एडमिशन के लिए कड़े हिदायद दिये गये और अवैध रुप से राशि की उगाही किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि सोमवार को सायंस व आर्ट्स के कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. पटवारी यादव और प्रो एसके सुमन ने कॉलेज का निरीक्षण किया और कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है। इधर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कार्रवाई को लेकर पहल किये जाने से पूर्व सोमवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के अलावा छात्र नेता सौरभ कुमार भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति कक्ष के सामने धरना पर बैठ गये और गैर अंगीभूत कॉलेजों की मनमानी पर कार्रवाई के बजाए विश्वविद्यालय के उदासीन रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

...अवैध उगाही पर रोक लगवाने के लिए धरना पर बैठे छात्र नेता :

छात्र नेता सौरभ कुमार ने सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान छात्र नेता के द्वारा कहा गया कि यूजी नामांकन लेने को लेकर नये तीन गैर अंगीभूत महाविद्यालय स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराईज पूनम वीरेंद्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया और अलहज नईमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय, निस्ता, कटिहार को दिया गया है। यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का नामांकन लेने को लेकर शनिवार को मेधा सूची भी जारी कर दिया गया लेकिन तीनों नये गैर अंगीभूत महाविद्यालय के द्वारा नामांकन में अवैध उगाही करने की शिकायत छात्र छात्राओं के द्वारा की जा रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नामांकन में अवैध उगाही सनराईज पूनम वीरेंद्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया कर रहा है, इस ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह नामांकन समिति के सदस्य प्रोफेसर अनन्त प्रसाद गुप्ता एवं डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा गया है कि छात्र छात्राओं से नामांकन में अवैध उगाही पर रोक लगने की मांग की गई है। स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी के डायरेक्टर के द्वारा निजी बाउंसर को रख कर छात्र छात्राओं को धमकाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया के डायरेक्टर को किन जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी का संरक्षण प्राप्त है जो डायरेक्टर मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के नियमों को ताक पर रखकर नये तीन गैर अंगीभूत महाविद्यालय नामांकन ले रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम से मुलाकात कर मांग की है कि यूजी नामांकन से संबंधित छात्र छात्राओं का समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाया जाये।

..छात्र राजद के हंगामे के बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी ने किया निरीक्षण :

पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया ने तीन नए कॉलेज को स्नातक सत्र में नामांकन लेने को लेकर अनुमति दी। नामांकन कराने वाले छात्रों की अत्यधिक संख्या होने पर यह अनुमति तीनों नए महाविद्यालय को दी गई है। मगर एसआरपी कॉलेज के द्वारा लगातार नए छात्र छात्राएं जो नामांकन करवाने जा रहे है, उनसे नामांकन में निर्धारित से अधिक राशि की उगाही की जा रही है। ऐसी सूचना मिलने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने एसआरपी कॉलेज डगरुआ जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन झा को इससे अवगत कराया। इसके बाद ही महाविद्यालय निरीक्षक प्रो डॉ. पटवारी यादव एवं डॉ. एसएन सुमन ने एसआरपी कॉलेज पहुंचकर छात्रों से मिल रही शिकायतों की जानकारी ली। इस दौरान एसआरपी कॉलेज प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया कि अगर किसी भी छात्रों से विश्वविद्यालय के गाइडलाइन से ज्यादा पैसा लिया गया तो जल्द ही कॉलेज का एफिलिएशन रद्द कर दी जाएगी। इसके उपरांत नॉर्मल नामांकन चार्ज छात्रों से लिया जाने लगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि पिछले दो दिनों से छात्र एवं छात्राएं शिकायत कर रहे थे कि यहां के कर्मी मनमाने ढंग से उगाही कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से निरीक्षण कराये जाने के बाद अब अवैध उगाही बंद हो गया है। छात्र राजद प्रदेश महासचिव मनीष मंडल, विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव चाहत यादव, जिला प्रधान महासचिव राहुल यादव, विश्वविद्यालय सचिव सुनील कुमार व कॉलेज प्रभारी रमेश कुमार के साथ काफी संख्या में छात्र राजद कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें