Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Delays BA BSc BCom Special Exam Results for 2024 Students Frustrated

सात दिनों के अंदर घोषित होगा पार्ट वन 2024 स्पेशल परीक्षा का परिणाम

-पार्ट वन 2024 स्पेशल परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से छात्र छात्राएं परेशान पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांच माह बीत जाने के बावजूद भी पूर्णिय

सात दिनों के अंदर घोषित होगा पार्ट वन 2024 स्पेशल परीक्षा का परिणाम
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 12 Sep 2024 01:51 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांच माह बीत जाने के बावजूद भी पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा स्नातक पार्ट वन 2024 स्पेशल परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है , जिससे छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। छात्र छात्राएं परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है, लेकिन पांच माह गुजर जाने के बाद भी पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। हालांकि कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय को एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में परीक्षा विभाग जल्द से जल्द स्पेशल परीक्षा का परिणाम घोषित करने की कवायद में जुटा हुआ है।

...मई माह में हुई थी स्पेशल पार्ट वन 2024 बीए बीएससी एवं बीकॉम की परीक्षा :

पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 2024 का आयोजन पांच माह पूर्व ही करवाया गया था, जिसका पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया गया है कि यथा शीघ्र ही स्पेशल पार्ट वन 2024 का बीए, बीएससी एवं बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित करें। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि सात दिनों के अंदर बीए, बीएससी एवं बीकॉम स्पेशल पार्ट वन 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश परीक्षा नियंत्रक को दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं के हितों के लिए तात्पर्य है। इधर मई महीने में हुई स्पेशल पार्ट वन 2024 बीए, बीएससी एवं बीकॉम की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि शीघ्र ही स्पेशल पार्ट वन 2024 बीए, बीएससी एवं बीकॉम की परीक्षा का परिणाम घोषित करवाया जायेगा। इसके निमित्त परीक्षा विभाग को निर्देश दिये जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें