Purnia Photographer Neelambar Yadav Murder Case Arrest of Accused Still Pending छायाकार हत्याकांड: तीन दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर आरोपी का परिवार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Photographer Neelambar Yadav Murder Case Arrest of Accused Still Pending

छायाकार हत्याकांड: तीन दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर आरोपी का परिवार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छायाकार नीलांबर यादव हत्याकांड के तीन दिन बीत गए हैं, परन्तु आरोपी परिवार अब तक पु

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on
छायाकार हत्याकांड: तीन दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर आरोपी का परिवार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।छायाकार नीलांबर यादव हत्याकांड के तीन दिन बीत गए हैं, परन्तु आरोपी परिवार अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है। खासकर नीरज यादव एवं उसके बेटा निशांत यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से मामला अनसुलझा हुआ है। पुलिस भी मामले के सम्पूर्ण खुलासे के लिए निशांत यादव की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण मान रही है। मामले मे एक आरोपी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी हुई भी है तो इससे मामले का सम्पूर्ण खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। लोगों का कहना है कि नीलांबर को अपने घर बुलाना महज इत्तेफाक नहीं साजिश का हिस्सा था। इस बात का उत्तर आरोपी परिवार के सदस्य खासकर नीरज यादव एवं उसका बेटा निशांत यादव ही दे सकता है। हालांकि मृतक छायाकार के परिजन उनकी साजिशन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

-पत्नी मांग रही हैं इंसाफ:---

-छायाकार की पत्नी स्वीटी कुमारी पुलिस से मामले में इंसाफ की मांग कर रही है। उन्होंने कहा है कि उनके पति की जान- बूझकर हत्या की गयी है। ऐसे में पुलिस से वह आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रही है। इधर केहाट की एसआई श्वेता कुमारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम लगातार लगी हुई है। शहरी क्षेत्र में समेत कई स्थानो पर छापेमारी की गयी है।

-मंत्री ने एसपी से की बात :

-छायाकार नीलांबर यादव के परिजनों ने अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह जब नीलांबर के घर पर पहुंची तो परिजनों की मांग पर मंत्री ने एसपी कार्तिकेय के शर्मा से मोबाइल पर बातचीत कर पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ दिलाने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।