Purnia Implements CMS Software for Solar Street Light Monitoring सोलर लाइट योजना का अब सॉफ्टवेयर से होगा पर्यवेक्षण, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Implements CMS Software for Solar Street Light Monitoring

सोलर लाइट योजना का अब सॉफ्टवेयर से होगा पर्यवेक्षण

-हिन्दुस्तान खास : पूर्णिया, वरीय संवाददाता। गांवों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट का अब सॉफ्टवेयर से पर्यवेक्षण किया जायेगा। सीएमएस सॉफ्टवेयर द्वारा सोलर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 26 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on
सोलर लाइट योजना का अब सॉफ्टवेयर से होगा पर्यवेक्षण

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। गांवों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट का अब सॉफ्टवेयर से पर्यवेक्षण किया जायेगा। सीएमएस सॉफ्टवेयर द्वारा सोलर लाईट योजना पर नजर रखी जायेगी। विभाग से सीएमएस के लिए लेपटॉप और टीवी आदि जिला को प्राप्त हो चुका है। जिला के अलावा विभाग के स्तर से भी इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत अब तक जिले के 230 पंयायतों में 20 हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं। इसमें करीब सौ से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट फंक्शनल नहीं है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का क्रियान्वयन पूर्णिया जिले में तीन एजेन्सी आईटीआई लिमिटेड, ई शार्प सोलर सोल्यूशन प्रा०लि० एवं बीएण्डआर के माध्यम से कराया जा रहा है। सभी एजेन्सियों को निर्देश दिया गया है कि सभी लाईटों को सतत क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी खराब लाईटों का त्वरित मरम्मति करेंगे अन्यथा एकरारनामा के आलोक में पेनेल्टी चार्ज किया जायेगा।

-हर पंचायत में सोलर लाइट की डेजिग्नेटेडे फाइल :

-जिला पंचायत पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी पंचायत सचिव को विभागीय निर्देशानुसार अपने पंचायत में सोलर लाईट से संबंधित एक डेजिग्नेटेड फाइल बनाने के लिए कहा गया है। सोलर लाईट से संबंधित संचिका की एक प्रति जिला पंचायत राज कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अपने प्रखंड के सभी पंचायतों के सोलर लाईट से संबंधित लंबित भुगतान अविलम्ब कराना सुनिश्चित करेंगे।

-जिले में 25180 का लक्ष्य, 20 हजार लाइटें लगी :

-डीपीआरओ ने कहा कि विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यालय में सीएमएस सॉफ्टवेयर का अधिष्ठापन जल्द कराया जायेगा। पूर्णिया जिला में प्रति पंचायत 10 वार्डों में 10-10 लाइटें लगाई जा रही है। 25180 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 20 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। बचे हुए वार्डों में 8310 का नया लक्ष्य मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि वार्डों में खराब लाइटों के जल्द से जल्द मरम्मत कर क्रियाशील बनाने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।