Purnia Garlic Seizure Mystery Administration Stalls Investigation as Public Questions Realities बरामद लहसुन के मामले में पांच दिन बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंचा प्रशासन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Garlic Seizure Mystery Administration Stalls Investigation as Public Questions Realities

बरामद लहसुन के मामले में पांच दिन बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंचा प्रशासन

पूर्णिया के गुलाबबाग में चायनीज लहसुन की बरामदगी के मामले में प्रशासन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। पुलिस लहसुन को चायनीज मानती है, लेकिन कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग का सिग्नल का इंतजार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 27 Dec 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on
बरामद लहसुन के मामले में पांच दिन बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंचा प्रशासन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग में बरामद लहसुन को लेकर प्रशासन अब तक किसी नतीजे पर नही पहुंच पाया है। जबकि बरामदगी को पांच दिन बीत गए हैं। मामले में प्रशासनिक सुस्ती से आमजन असमंजस की स्थिति में है। एक ओर पुलिस यह मानकर चल रही है कि लहसुन प्रथम दृष्टया चायनीज है तो दूसरी ओर कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग एवं सामान्य प्रशासन के सिग्नल का इंतजार कर रही है। पुलिस का यह भी मानना है कि चायनीज लहसुन भारत में प्रतिबंधित है और प्रतिबंधित सामग्री का कारोबार अपने आप में गैर कानूनी है। फिर भी कुछ बंदिशों की दुहाई देकर पुलिस खुद से कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा के अनुसार मामले में अब सामान्य प्रशासन से बात करना ज्यादा बेहतर है।

......जटिलताओं के भंवर जाल में फंसे मामले से आशंकाओं को मिलने लगा है बल:

कुछ भी हो रविवार को बरामद लहसुन के मामले में किसी प्रशासन का अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाने से मामला जटिलताओं के भंवर जाल में उलझता दिख रहा है। जिसके साथ ही आशंकाओं को बल मिलने लगा है। आशंकाओं के चल रहे दौर के बीच लोगो के जेहन मे सवाल उठने लगे हैं कि कहीं जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में तो नहीं डाला जा रहा है। लोग बरामद लहसुन की वास्तविकता जानने को लेकर उत्सुक हैं। लहसुन के चायनीज होने या नहीं होने तक पहुचने में लग रही देरी से नेपथ्य में किसी बड़े खेल की आशंकाओं को भी बल मिलने लगा है।

.....क्या है मामला:

रविवार को गुलाबवाग टीओपी अन्तर्गत बागेश्वरी स्थान के समीप चायनीज लहसुन के बड़े स्टाक के इनपुट पर पुलिस ने छापेमारी कर लगभग एक करोड़ का लहसुन जब्त किया था। इस मामले में यूपी के चालक एवं खलासी के कारोबारी के पुत्र को हिरासत में लिया था। परन्तु दूसरे दिन हिरासत में लिए गए लोगों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ते हुए मामला कस्टम विभाग का बताते हुए तत्काल इससे पाला झाड़ लिया। हालांकि गोदाम पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। लहसुन के किस्म की जांच करवाने के लिए फूड इंस्पेक्टर की ओर से सैंपलिंग की थी। इसके बाद की कहानी पर फिलहाल पर्दा गिरा हुआ, जिसके उठने के इंतजार में लोग टकटकी लगाए हुए हैं।

......बोले एसडीएम:

लहसुन बरामदगी मामले में कस्टम विभाग एवं पुलिस के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

-पार्थ गुप्ता, एसडीएम पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।