
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी : इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
संक्षेप: -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में
पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन महानंदा सभागार पूर्णिया में किया गया। बैठक में सर्व प्रथम विभिन्न कार्यालयों में झंडोतोलन की समय निर्धारित की गई। जिले में झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा। शेष स्थानों पर संबंधित कार्यालय प्रधान/पदाधिकारी झण्डोत्तोलन करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को निर्देशित किया गया कि मुख्य अतिथि के आगमन के संबंध में सहमति प्राप्त कर आमंत्रण कार्ड /ई-कार्ड तैयार करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा महादलित टोलो में झंडोत्तोलन के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्थल चिन्हित करने एवं नगर आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में महापुरुषों के प्रतिमा की साफ सफाई तथा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के लिए कहा गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। पूरे शहर की अच्छी तरह साफ-सफाई की व्यवस्था एवं वार्ड/मोहल्लों के गली एवं नाली के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव 15 अगस्त के पूर्व कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। सड़क की सफाई के साथ-साथ नगर आयुक्त को सड़क के किनारे अवैध रूप से रखे गए ईट, मिट्टी, बालू आदि की अतिक्रमण को हटवाने की शत-प्रतिशत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नजारत उप समाहर्ता को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा झंडा चौक पर मध्यरात्रि में झंडोत्तोलन के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश नगर आयुक्त नगर निगम को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारी को स्वतंत्रता दिवस की बेहतर तैयारी पूर्ण में ससमय करने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं गुड सेमीटेरियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




