Purnia Crackdown on Fake and Adulterated Goods Including Cement and Food Products खाद से लेकर खाद्य पदार्थ नकली, ठगे जा रहे लोग, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Crackdown on Fake and Adulterated Goods Including Cement and Food Products

खाद से लेकर खाद्य पदार्थ नकली, ठगे जा रहे लोग

-हिन्दुस्तान पड़ताल :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खाद से लेकर खाद्य पदार्थों तक नकली एवं मिलावटी मिल रहे हैं। यहां तक कि घर बनाने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 24 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
खाद से लेकर खाद्य पदार्थ नकली, ठगे जा रहे लोग

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खाद से लेकर खाद्य पदार्थों तक नकली एवं मिलावटी मिल रहे हैं। यहां तक कि घर बनाने के लिए सीमेंट में नकल का खेल चल रहा है। गुलाबबाग में चायनीज लहसुन की भारी मात्रा जब्ती का मामला पुराना नहीं है। यहां और इसके आसपास के इलाके में पुलिस ने नकलचियों एवं प्रतिबंधित खाद्य सामग्री से लेकर सीमेंट के कारोबारों का पहले भी खुलासा किया है। उत्तर बिहार की सबसे बड़ी मंडी की शोहरत हासिल किए गुलाबबाग में इस तरह के गोरखधंधे ने इसे बदनाम किया है। परन्तु अफसोस कि कारोबारी के भेष में बैठे माफिया के खिलाफ माकूल कार्रवाई नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि दस साल पहले गुलाबबाग मे पकड़े गए खाद्य तेल, नेपाली डालडा एवं सीमेंट के कारोबारी अब बंगाल से इस तरह के कारोबार की हैण्डलिंग कर रहे हैं। उनके जिले में नेटवर्क के कारण प्रतिबंधित एवं नकली सामान जिले के बाजार तक पहुंच रहे हैं। गाहे- बगाहे पुलिस शिकंजा कसती भी है तो रसूख के कारण नकली तथा प्रतिबंधित सामानों के कारोबारी अपने दामन को दागदार होने से बचा जाते हैं।

-जिले में हाल के दिनों में नकली सामानों पर हुई कार्रवाई:

-दस पूर्व जहां पुलिस ने मिलावटी खाद्य तेल एवं नेपाली वनस्पति के कारोबार का राज खोला था, वहीं हाल के दिनों में पुलिस ने जिले में सीमेंट तथा खाद के नकली कारखाने का भांडा फोड़ किया है। पिछले जून महीने में डगरूआ थाना में 150 बोरे नकली सीमेंट पकड़ाए थे तो उसी साल मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सतडोभ पंचायत में नकली सीमेंट के रीपैकिंग के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया था। यहां से पुलिस ने पांच हजार नकली सीमेंट के बैग पकड़े थे। नवम्बर महीने में रूपौली के बिरौली बाजार में चल रहे नकली कीटनाशक फैक्ट्री का राजफाश किया था। हाल के दिनों में पुलिस ने बनमनखी थाना के हल्दीबाड़ी में नमक से नकली पोटाश खाद बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था।

-बोले एसपी:

-समाज में अपराध नियंत्रण के साथ नकली एवं मिलावटी सामानों के कारोबारों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस तैयार है। कोई भी व्यक्ति उनके क्षेत्र में चल रहे इस तरह गैर कानूनी कारोबार की सूचना दे सकते हैं, पुलिस कार्रवाई करेगी।

----

-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।