डीआरएम ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का किया मुआयना, दिशा-निर्देश
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उ

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने सबसे पहले फुट ओवरब्रिज का अवलोकन किया ताकि यात्री सुरक्षित रूप से प्लेटफॉर्म पर आ-जा सकें। इसके बाद वेटिंग हॉल और वेटिंग रूम की स्थिति का निरीक्षण कर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था और पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन का बाहरी परिसर व पार्किंग स्थल का भी मुआयना कर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए गए। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जंक्शन से पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन तक के कई स्टेशनों का भी निरीक्षण किया गया।
उनका उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाओं को जांचना ही नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ ट्रेन की उपलब्धता भी बेहतर मिले। उन्होंने यह भी बताया कि वे हर महीने खुद पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का मुआयना करेंगे। इसके अलावा रेलवे के अन्य अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। डीआरएम ने स्पष्ट किया कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का समस्तीपुर मंडल के लिए विशेष महत्व है। आने वाले समय में इस स्टेशन पर कई नए विकास कार्य किए जाएंगे। विशेष रूप से प्लेटफॉर्म का विस्तार व उन्नयन किया जाएगा। फिलहाल बंदे भारत ट्रेन का ठहराव यहां नहीं है, लेकिन भविष्य में इसके ठहराव की संभावना बनी हुई है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम से पूर्व भी स्टेशन की तैयारियों का विस्तृत मुआयना किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में महत्वपूर्ण सुधार कार्य अमल में लाए जाएंगे। इस मौके पर डीसीएम अनन्या मिश्रा, सीनियर डिविजनल इंजिनियर कोर्डिनेशन संजय कुमार, सीनियर डीईएन 3 उत्कर्ष कुमार, सीनियर सेक्शन इंजिनियर प्रकाश चन्द्र समेत कई रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे। .................................................................... तिथि मिलने के बाद होगा नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन :डीआरएम बनमनखी, संवाद सूत्र। विशेष सैलून से बनमनखी पहुंचे समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रविवार की संध्या तकरीबन 5:30 बजे बनमनखी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के बगल में जलजमाव एवं गंदगी को देखकर बिफर पड़े। उन्होंने वहां मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि पिछली बार निरीक्षण के दौरान मैंने इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था परंतु अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से अभिलंब कार्य पूर्ण करवाने तथा रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है 20 प्रतिशत कार्य शेष रह गया है। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर काम हो रहा है जिसे तेजी से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर के बाहर सर्कुलेशन एरिया के बगल में खाली जगह को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना अंतर्गत नवनिर्मित बनमनखी रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की तिथि नहीं मिली है संभवतः तिथि मिलने के बाद सभी अमृत भारत योजना अंतर्गत नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन एक साथ होगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीएएन विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएन अनन्या ज्योति, सीनियर डीईएन कॉऑर्डिनेशन संजय कुमार, रेल एसपी, बनमनखी स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार, आईडब्लू प्रकाश चंद्रा, राजकीय रेल थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव, सीएस दिनेश कुमार पासवान, टीटीएम डी मुस्ताक, सीटीटीआई संजीव समेत कई वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे। बनमनखी में निरीक्षण के बाद डीआरएम का विशेष सैलून पूर्णिया के लिए रवाना हो गया। ...... वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में खुशी: बनमनखी होकर आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। अब इस रूट पर वंदे भारत मिलाकर कुल एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या पांच हो जाएगी। हलांकि अमान परिवर्तन के बाद इस इलाके के लोगों को कटिहार से पैसेंजर ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी अब तक नहीं मिल पाई है जिसका मलाल यहां के लोगों को है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीटर गेज के समय में बनमनखी से कटिहार के लिए सीधी पैसेंजर ट्रेन की सेवा थी जिससे यहां के व्यापारी एवं छात्रों को सफर करने में काफी सुविधा होती थी। पैसेंजर ट्रेनों की कटिहार से सीधी कनेक्टिविटी समाप्त हो गई। वर्तमान समय में महज दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कटिहार तक होता है जिससे यहां की यात्रियों को काफी असुविधा होती है। यात्रियों ने रेलवे के आलाधिकारियों से कटिहार-सहरसा के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




