10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों ने निकाला कैंडल मार्च
पूर्णिया में लिपिकों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ ने सरकार से समय पर निर्णय नहीं लेने पर 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल में कार्यरत समाहरणालय संवर्ग के सभी लिपिकों की 10 सूत्री मांगें लंबे समय से विभागीय स्तर पर लंबित पड़ी हैं। इन मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट), बिहार, पटना द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। राज्य सरकार की चुप्पी से नाराज महासंघ ने हाल ही में हुई राज्य स्तरीय बैठक में आंदोलन तेज करने का फैसला लिया। इसी के तहत शुक्रवार की शाम 7 बजे पूर्णिया में अनुसचिवीय क्लब, कचहरी रोड से एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया।
मार्च में दर्जनों लिपिकों ने भाग लेकर सरकार से अपनी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की मांग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व पूर्णिया जिला इकाई के संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव और ज्योतिष कुमार, अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, सम्मानित अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक सह सचिव विकटर कुमार, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार तथा उपाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह कर रहे थे। मार्च के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी 10 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया, तो 9 अगस्त से समाहरणालय संवर्ग के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे पूरे जिले के प्रशासनिक कार्य प्रभावित होंगे। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें न केवल उनके वेतन और भत्तों से जुड़ी हैं, बल्कि सेवा शर्तों में सुधार और पदोन्नति की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने से संबंधित भी हैं। लिपिकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन और उग्र होगा। इस कैंडल मार्च ने जिले में प्रशासनिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है और अब सभी की नजरें 9 अगस्त पर टिकी हैं, जब लिपिक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




