पूर्णिया से अहमदाबाद करीब, दिल्ली अभी भी दूर
पूर्णिया अब एविएशन मैप पर आ चुका है। हवाई सेवा शुरू हो गई है, जिससे अहमदाबाद की यात्रा आसान हुई है। दिल्ली के लिए भी उड़ानें अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है। सीमांचल और कोसी के लोग हैदराबाद और...

पूर्णिया, वरीय संवाददात। पूर्णिया अब एविएशन के मैप पर आ चुका है। हवाई सेवा शुरू होने के बाद पूर्णिया से अहमदाबाद करीब हो गया है लेकिन दिल्ली अभी भी दूर है। पूर्णिया समेत सीमांचल और कोसी के लोगों को दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार है। दिल्ली की हवाई सेवा शुरू होती तो सीमांचल के लोगों का उत्साह दोगुना होता। सीमांचल के लोग हैदराबाद और बैंगलुरू के लिए भी उड़ान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हैदराबाद और बैंगलुरू में काफी संख्या में सीमांचल के लोग कार्यरत हैं। इसमें कामकाजी लोगों के साथ स्टूडेंट भी शामिल हैं।
इसलिए दिल्ली, हैदराबाद एवं बैंगलुरु के लिए हवाई सेवा जरूरी है। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनप्रतिधियों की मानें तो अब दिल्ली भी दूर नहीं है। अक्टूबर माह में दिल्ली के लिए पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी। इधर, एएआई के अधिकारी ने बताया कि पूर्णिया हवाई अड्डा एयरफोर्स के अधीन है। उड़ानें शुरू हो गयी हैं। धीरे-धीरे सभी कुछ व्यस्थित होते ही अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जायेगी। अक्टूबर में दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होने की संभावना है। आज से इंडिगो और कल से स्टार एयर की कोलकाता-अहमदाबाद की सेवा इंडिगो एयरलाइन्स की पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सीधी उड़ानें संचालित की जाएंगी। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7924 दोपहर 12:30 बजे पूर्णिया से रवाना होकर दोपहर 1:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, वापसी में उड़ान संख्या 6ई 7925 दोपहर 2:30 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर दोपहर 3:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। यह सेवा 17 सिंतबर से शुरू हो जायेगी। इसी तरह 18 सितम्बर से स्टार एयर अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार उड़ानें (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार) तथा पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) संचालित करेगी। इससे क्षेत्रीय हवाई संपर्क मजबूत होगा और पूर्णिया को दो बड़े महानगरों से हवाई कनेक्शन मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




