Purnea University Prepares for Special UG BA BSc BCom Exams 2025 पूर्णिया विश्वविद्यालय : स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा जल्द, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Prepares for Special UG BA BSc BCom Exams 2025

पूर्णिया विश्वविद्यालय : स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा जल्द

-विशेष परीक्षा में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के करीब 3000 परीक्षार्थी लेंगे भाग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी बीए, बीएससी एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 29 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया विश्वविद्यालय :  स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा जल्द

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट वन एवं पार्ट टू 2025 की विशेष परीक्षा करवाने को लेकर अब पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैयारी तेज हो गई है। यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट वन एवं पार्ट टू 2025 का इयरली स्पेशल परीक्षा करवाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति सदस्य बैठक में प्रस्ताव जनवरी के प्रथम सप्ताह में रखे जाएंगे जिस पर अनुमोदन होने के पश्चात परीक्षा को लेकर फरवरी माह के पहले सप्ताह में तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। स्पेशल परीक्षा में लगभग तीन हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एके पांडेय ने बताया कि यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट वन एवं पार्ट टू 2025 का इयरली स्पेशल परीक्षा करवाने को लेकर परीक्षा समिति में प्रस्ताव रखा जायेगा। बैठक में जो निर्णय लिया जायेगा, उसे सार्वजनिक करवाया जायेगा।

-बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट टू 2025 एवं बीए पार्ट वन 2025 की स्पेशल परीक्षा करवाने की उठ रही है मांग :

-यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट टू इयरली 2025 का स्पेशल परीक्षा नहीं होने से छात्र छात्राएं परेशान हैं और इंतजार कर रहे हैं कि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कब स्पेशल परीक्षा करवाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। छात्राओं का कहना है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को शीघ्र ही यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम स्पेशल पार्ट टू 2025 स्पेशल परीक्षा करवाना चाहिए। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राएं यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट टू 2025 स्पेशल परीक्षा करवाने को लेकर इंतजार कर रहे है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू एवं परीक्षा नियंत्रक का ध्यान आकृष्ट कराया है और मांग की है कि यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट टू एवं पार्ट वन 2025 का स्पेशल परीक्षा करवाने को लेकर पहल करवाया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।