पीजी का रजिस्ट्रेशन कार्ड दो जनवरी के बाद होगा डाउनलोड
-दूसरी बार पीजी सत्र 2024- 26 की रजिस्ट्रेशन तिथि 2 से 5 जनवरी तक विस्तारित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक कला,

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय या बीएड उत्तीर्ण छात्र छात्राएं जो पीजी में नामांकित हैं, उन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. किसलय किशोर ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय से स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय या बीएड उत्तीर्ण छात्र छात्राएं, जिन्होंने पीजी सत्र 2024 -26 में नामांकन करवाया है और 26 से 30 नवंबर तक पंजीयन करवाया है, उन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड दो जनवरी के बाद डाउनलोड होगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय छोड़कर अन्य विश्वविद्यालय से स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय या बीएड उत्तीर्ण छात्र छात्राएं, जिन्होंने पीजी सत्र 2024 -26 में नामांकन करवाया है और 26 से 30 नवंबर तक पंजीयन करवाया है, उन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड हो रहा है।
-दूसरी बार विस्तारित की गई पीजी सत्र 2024- 26 सत्र के रजिस्ट्रेशन की तिथि :
-स्नातकोतर सत्र 2024-26 में ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने भरवाने की तिथि दूसरी बार विस्तारित कर दी गई है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के सभी विभागाध्यक्ष के साथ डीएस कॉलेज कटिहार, पूर्णिया महिला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज और अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि सत्र 2024-26 में नामांकित स्नातकोत्तर के सभी छात्र छात्राएं, जो अन्य विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण किये हैं, उनका ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने व भराने की तिथि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 2 से 5 जनवरी तक विस्तारित कर दी गई है। ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय से स्नातक कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय या बीजे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा तथा उन्हें ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भी नहीं भरना है। उर्तीण सभी छात्र छात्राओं को अपना पंजीयन प्रपत्र तथा अन्य विश्वविद्यालय से उतीर्ण छात्रों को माइग्रेशन सार्टिफिकेट कॉलेज के स्नातकोतर विभाग में जमा करना अनिवार्य है।
-2 से 5 जनवरी तक चलेगी पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। कुलपति के निर्देश पर आंतरिक परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य को सूचित किया गया है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर, 2024 की आंतरिक परीक्षा 2 से 5 जनवरी के बीच आयोजित कर अंक पत्रक तीन प्रतियों में तैयार कर 15 जनवरी तक परीक्षा विभाग में जमा कर दें। इधर बिना सिलेबस की जानकारी ही पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा में नामांकित छात्र-छात्राएं भाग लेंगें। चूंकि पीजी का सेशन लेट हो चुका है, जिसके कारण आंतरिक परीक्षा दिसंबर 2024 के बजाए जनवरी 2025 में हो रही है। वहीं पीजी में नामांकन की प्रक्रिया करीब तीन माह लेट होने के कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी सत्र 2024 -26 के छात्र-छात्राएं इस बार सिलेबस पूरा किए बिना ही आंतरिक परीक्षा देंगे। पीजी सत्र 2024-26 के छात्र सौरभ कुमार ने कहा कि इस बार पीजी सत्र 2024 -26 का नामांकन प्रक्रिया में छः महीने लगभग लगा जिसके कारण पीजी नामांकित छात्र छात्राओं का सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आंतरिक परीक्षा लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।