वित्त समिति की 10वीं बैठक में आंतरिक स्रोत से व्यय राशि का अनुमोदन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 10वीं बैठक में आंतरिक स्रोत से व्यय की गई राशि का अनुमोदन किया गया।

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 10वीं बैठक में आंतरिक स्रोत से व्यय की गई राशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में कुलपति आवास, अतिथि भवन, स्टाफ एवं संकाय सदस्यों के क्वार्टर निर्माण पर प्रस्ताव पारित किया गया। प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में रिक्त शिक्षण पदों के विरुद्ध अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वित्त से जुड़े कई अहम मामलों पर चर्चा की गयी और इन मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कराने के मकसद से विचार विमर्श करने का निर्णय लिया गया। .....वित्त से जुड़े मुद्दे पर निर्णय: कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में पूर्णिया विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 10वीं बैठक सोमवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।
वित्त समिति की बैठक में बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह व डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के साथ डॉ. संजीव कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा नामित सदस्य के रुप में वित्तीय सलाहकार, बिहार सरकार से नामांकित सदस्य और डीन सामाजिक विज्ञान संकाय प्रो. अरविन्द कुमार वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में 9वीं वित्त समिति की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं अनुमोदन किया गया। विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। मुख्यालय के आंतरिक स्रोत से 22 फरवरी से 11 अगस्त तक विभिन्न मदों में व्यय राशि का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय वेतन स्थिरीकरण समिति में एक सदस्य के नामांकन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। परीक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन व तालिकाकरण आदि के पारिश्रमिक वृद्धि का प्रस्ताव अनुमोदित किये गये। कुलपति के अवकाश वेतन अंशदान की मासिक जमा संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किये गये। विधिक परामर्शदाता शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। पैनल अधिवक्ता के रिटेनरशिप शुल्क एवं उपस्थिति शुल्क आदि में वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। द्वितीय मेरिट सूची में नामांकित प्रत्येक छात्र पर ₹100 रुपया महाविद्यालय को लौटाने का प्रस्ताव पर विचार के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि इस विषय को अगली बैठक के लिए स्थगित किया जाए। विश्वविद्यालय भवन निर्माण के द्वितीय चरण हेतु प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग, पटना को भेजने का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय भवन निर्माण के द्वितीय चरण में कुलपति आवास, अतिथि भवन, कुछ स्टाफ क्वार्टर एवं संकाय सदस्यों के क्वार्टर निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किये गये। भारतीय स्टेट बैंक, पूर्णिया में कोष खाता एवं भुगतान गेटवे खोलने तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न खातों से राशि स्थानांतरित कर कोष खाते में जमा करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से प्रस्तुत व सुझाव दिये गये। रिक्त शिक्षण पदों के विरुद्ध अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति,यूजी, पीजी एवं अन्य पाठ्यक्रमों के प्रवेश हेतु मेरिट सूची तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ की नियुक्ति 7 रुपये प्रति छात्र दर से करने और रंगभूमि मैदान का म्यूटेशन एवं चारदीवारी निर्माण आदि सभी बिंदुओं पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमोदन किया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




