ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया विवि जानबूझकर नहीं कराती है छात्र संघ चुनाव

पूर्णिया विवि जानबूझकर नहीं कराती है छात्र संघ चुनाव

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि जब से...

पूर्णिया विवि जानबूझकर नहीं कराती है छात्र संघ चुनाव
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 28 Oct 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि जब से बीएनएमयू से पूर्णिया विश्वविद्यालय अलग हुआ है तब से पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं कराया है । पूर्णिया विश्वविद्यालय जान बूझकर छात्र संघ चुनाव नहीं करा रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय को सबसे पहले छात्र संघ चुनाव करवानी चाहिए तब सीनेट सदस्य की बैठक करनी चाहिए। पूर्णिया विश्वविद्यालय का एक सेशन अब समाप्त होने वाला है लेकिन छात्र संघ चुनाव एक बार भी नहीं करवाया जाना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है, जिससे विश्वविद्यालय पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय जिस एजेंसी से आउटसोर्सिंग के तहत काम करवाती है, वह एजेंसी कर्मचारियों को रोस्टर के तहत कर्मचारियों को नहीं रखा है। आउटसोर्सिंग में कई लोग सीमांचल के बाहर के हैं जो आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे हैं। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया है कि आउटसोर्सिंग के तहत पूर्णिया विश्वविद्यालय कितने कर्मचारियों का वेतन भुगतान करती है और कितने कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। यह पूर्णिया विश्वविद्यालय सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें