चतुर्थ मेरिट लिस्ट के आधार पर आज से नामांकन
-स्नातक के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने निर्धारित की कॉलेजों में नामांकन की तिथि पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में नामांकन हेतु तिथि घोषित कर दी गई है। स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम 2025-2029 के अंतर्गत प्रथम सत्र 2025-29 में बीए,बीएससी और बीकॉम विषय में नामांकन हेतु चौथी मेरिट सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 8 से 10 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम 2024-2026 के अंतर्गत तृतीय सेमेस्टर में नामांकन की तिथि भी 8 से 10 अक्टूबर तक घोषित की गई है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने नोटिस जारी कर दिया है और सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि के भीतर अपने संबंधित महाविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
तृतीय मेधा सूची के आधार पर अब तक कुल 36,196 छात्र-छात्राओं का नामांकन सम्पन्न हो चुका है, जिनमें से 22,044 छात्राएं सम्मिलित हैं। अंतिम राउंड में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने रिक्त बची सीटों पर ज्यादा से ज्यादा एडमिशन लेने के लिए विभिन्न वर्गो की सीटें समायोजित विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नामांकन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अब एससी और एसटी वर्ग की रिक्त सीटें आपस में मर्ज की गई। ईबीसी एवं ओबीसी वर्ग की रिक्त सीटें पुरुष एवं महिला दोनों आपस में मर्ज की गई है। जबकि ईडब्लूएस वर्ग की रिक्त सीटों को अनारक्षित वर्ग में समायोजित किया गया है। -चतुर्थ मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में आज से शुरु होगा नामांकन : -पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति ने विद्यार्थी हित में रिक्त सीटों को भरने हेतु कई निर्णय लिया है। इसके निमित्त एससी एवं एसटी वर्ग की रिक्त सीटें पुरुष एवं महिला दोनों आपस में मर्ज की गई है। ईबीसी और ओबीसी वर्ग की रिक्त सीटें पुरुष एवं महिला दोनों आपस में मर्ज की गई है। ईडब्ल्यूएस वर्ग की रिक्त सीटों को अनारक्षित वर्ग में समायोजित किया गया है। रिक्त सीटों पर अधिकाधिक योग्य विद्यार्थियों का नामांकन हो सके तथा कोई भी सीट खाली न रहे, इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र हित में पहल किये गये हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन हेतु अब तक कुल 63,898 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें कला संकाय में 52992 आवेदन, विज्ञान संकाय में 9,573 आवेदन तथा वाणिज्य संकाय में 1,333 आवेदन सम्मिलित हैं। इसके अलावा फ्रेश आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने के बाद कला संकाय में 450 नए आवेदन, विज्ञान संकाय में 112 नए आवेदन और वाणिज्य संकाय में 107 नए आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए है। तृतीय मेधा सूची के आधार पर अब तक कुल 36,196 छात्र-छात्राओं का नामांकन सम्पन्न हुआ है, जिनमें से 22,044 छात्राएं सम्मिलित हैं। संकायवार विवरण में कला संकाय में कुल 28,960 में 18,947 छात्राएं, विज्ञान संकाय में कुल 6,091 छात्र-छात्राओं में 2,727 छात्राएं और वाणिज्य संकाय में 1,145 छात्र-छात्राओं में कुल 370 छात्राएं शामिल हैं। अब तक जातिवार नामांकन में अनारक्षित वर्ग में 5,354, अनुसूचित जाति वर्ग में 4,456, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1,114,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस वर्ग में 243, पिछड़ा वर्ग में 9,364 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग ईबीसी वर्ग में 15,665 छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो चुका है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि कॉलेजों की स्नातक की रिक्त बची सीटों पर एडमिशन के लिए चतुर्थ मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके आधार पर कॉलेजों में 8 से 10 अक्टूबर तक स्नातक में एडमिशन लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




