Purnea Municipal Corporation Cracks Down on Illegal Constructions and Encroachments अतिक्रमण और नक्शा डेवियेशन पर निगम कड़ा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea Municipal Corporation Cracks Down on Illegal Constructions and Encroachments

अतिक्रमण और नक्शा डेवियेशन पर निगम कड़ा

-हिन्दुस्तान पड़ताल : पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। फर्नीचर मॉल में सील की कार्रवाई के बाद नगर निगम के तेवर तल्ख हो गए हैं। नगर निगम अब अतिक्रमण के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण और नक्शा डेवियेशन पर निगम कड़ा

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। फर्नीचर मॉल में सील की कार्रवाई के बाद नगर निगम के तेवर तल्ख हो गए हैं। नगर निगम अब अतिक्रमण के विरुद्ध भी अभियान चलाने के मूड में है और सभी घर बनाने वालों को नक्शा विचलन के मामले में बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। ऐसा माना जा रहा है कि नये साल से चलेगा निगम प्रशासन का कानूनी डंडा चलना शुरू हो जायेगा। मालूम हो कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में 46 वार्ड हैं जिसमें कम से कम 60000 हाउस होल्डर हैं। इनके लिए पक्का निर्माण के पहले नक्शा होना जरूरी है और यदि जो बिना नक्शा के घर बना रहे हैं उसकी जांच की जाएगी। बड़े-बड़े बिल्डिंग परिसर पर निगम की नजर है। उधर जिला प्रशासन ने जिन सड़कों का मॉडिफिकेशन करने का ऐलान किया है उन सड़कों के किनारे अतिक्रमणकारियों को हटाने की भी कार्रवाई नए साल से किए जाने की बात चल रही है। हालांकि इस मसले को लेकर जिला प्रशासन ने माइकिंग भी तेज कर दी है। अभी सर्वप्रथम गंगा दार्जिलिंग रोड के किनारे से अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा इसके बाद शहर को कनेक्ट करने वाली जितनी भी सड़क हैं उसे भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व नेशनल हाईवे 107 से अतिक्रमण हटाया गया।

-छोटी कार्रवाई नहीं, अब बड़ी कार्रवाई:-

-नगर निगम के सूत्रों का मानना है कि अब छोटी कार्रवाई नहीं होगी बल्कि बड़ी-बड़ी कार्रवाई होगी। अब तक छोटी-छोटी कार्रवाई में शहर के बीचो-बीच रोड पर अवस्थित छोटे-छोटे दुकानों को हटाकर रोड अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त कार्यक्रम के बाद फिर से दुकानदार दुकानें लगने लगते हैं। ऐसी स्थिति में बात वहीं की वहीं रह जाती है। इससे निजात पाने के लिए बड़ी कार्रवाई होगी।

-अधिकारी बोले:-

-सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्हें हटवाया जाएगा।

-कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।