Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea Meeting Focuses on Awareness for Upcoming Assembly Elections
घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दें जानकारी : डिप्टी

घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दें जानकारी : डिप्टी

संक्षेप: -फोटो : कायकर्ताओं से मुलाकात के दौरान डिप्टी मेयर। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को संगठन कार्य एवं कार्यकर्ताओं में जागरूकता के उद्देश्य

Tue, 15 July 2025 03:47 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पूर्णिया
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को संगठन कार्य एवं कार्यकर्ताओं में जागरूकता के उद्देश्य से नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य पल्लवी गुप्ता ने पूर्णिया पूर्व गौरा पंचायत के मझुआ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष दशरथ चौहान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के बहुमत के लिए अभी से हर कार्यकर्ता तैयार हो जाएं। हर कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर मोदी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। विशेषतर ग्रामीण महिलाओं में जानकारी का अभाव है उन्हें हर योजना की जानकारी एवं सुविधा प्राप्त करने में उन्हें सहयोग करें और आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 33% आरक्षण महिलाओं को दिया है जिसका लाभ हर महिला को लेने का पूर्ण अधिकार है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भी अनेकों ऐसी योजनाएं चलाई गई है जो महिलाओं को ना सिर्फ सबल बनाती है बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त करती है । इस अवसर पर गुप्ता ने एक पेड़ मां के नाम के आह्वान पर हर बेटियों के बीच सैकड़ों फलदार वृक्ष बांटा। बैठक में पंचायत अध्यक्ष दशरथ चौहान के अलावा सिकंदर चौहान, रतनलाल चौहान, कृष्ण मोहन महतो, कन्हैया झा जी, संजीत कुमार झा, निरंजन चौहान, आनंदी भगत, संतोष ठाकुर, विद्यानंद महतो, सिकंदर यादव, अमर मिस्त्री, रामानी चौहान, सरोज चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।