डा.एस.पी. सिंह के निधन पर जताया दुख
-फोटो : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सिविल सोसाइटी एवं बिहार पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय पेंशनर भवन में दिवंगत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सिविल सोसाइटी एवं बिहार पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय पेंशनर भवन में दिवंगत डा.एस.पी.सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्य रमेश प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय डा.एस.पी.सिंह के व्यक्तिव एवं कीर्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर सिविल सोसाइटी के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, अभिमन्यु कुमार मन्नू, सिविल सोसाइटी सह पेंशनर समाज के महासचिव दिलीप कुमार चौधरी, अनुज कुमार चांद, ब्रजमोहन झा, चंद्रशेखर दास,किशोर कुमार सिंह, भूपेन्द्र प्रसाद, विपिन बिहारी दास, दुर्गाकांत ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, अरूण कुमार वर्मा, शशि शंकर सिंह,, देवेन्द्र चौधरी, विजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय, विमल किशोर सिंह,शालीग्राम सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।