ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजनता-मतदाता की शिकायत पंजी में होगी दर्ज.

जनता-मतदाता की शिकायत पंजी में होगी दर्ज.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सुचारु रूप से संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। समेकित नियंत्रण कक्ष पूर्णिया में...

जनता-मतदाता की शिकायत पंजी में होगी दर्ज.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 25 Oct 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सुचारु रूप से संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। समेकित नियंत्रण कक्ष पूर्णिया में हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग कार्यरत (दूरभाष संख्या 243000-242310) है। जिला नियंत्रण कक्ष पांच नवंबर तक सातों दिन 24 घंटे कार्यरत रखने के लिए तीन पालियों में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। संधारित पंजी में प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग पृष्ठ आ‌वंटित किया जाना है। बाएं पृष्ठ पर मतदान केंद्रों से प्राप्त होने वाली शिकायत, शिकायतकर्ता का नाम, समय, स्थान इत्यादि दर्ज किया जाएगा तथा दांयी तरफ शिकायत के संबंध में की गयी कार्रवाई दर्ज की जाएगी। आम जनता व मतदाता से प्राप्त शिकायतों को शिकायत पंजी में दर्ज किया जाएगा। इसमें सूचना देने वाले व्यक्ति का पता एवं मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाएगा। मतदानकर्मियों की शिकायत को भी पंजी में दर्ज किया जाएगा। ई मेल, फोन, फैक्स, वायरलेस से प्राप्त शिकायतों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित पंजी में संधारित किया जाना है। कम्युनिकेशन प्लान में उल्लेखित मोबाइल नंबरों का सत्यापन कर ऑनलाइन पोर्टल पर इसे अपडेट करवाया जाना है। मीनाक्षी वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष का समुचित संचालन कराना सुनिश्चित करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें