ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापीयू के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित

पीयू के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित

राजभवन को प्रेषित परीक्षा कैलेण्डर से भी पहले परीक्षाफल का प्रकाशन कर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने हासिल की एक...

पीयू के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 29 Dec 2018 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

राजभवन को प्रेषित परीक्षा कैलेण्डर से भी पहले परीक्षाफल का प्रकाशन कर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने हासिल की एक उपलब्धि पूर्णिया विश्वविद्यालय सत्र 2018-20 के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सभी तीन संकायों के कुल 18 विषयों का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। परीक्षा में सत्तर फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षाफल को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। परीक्षाफल घोषित करने की पूर्व निर्धारित तिथि 10 जनवरी, 2019 थी। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय ने इसके पूर्व ही 28 दिसम्बर को परीक्षाफल का प्रकाशन कर एक उपलब्धि हासिल की है। सभी 393 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिये गये।सत्र नियमित करने की दिशा में राजभवन को प्रेषित परीक्षा कैलेण्डर में घोषित तिथि से भी दो सप्ताह पूर्व ही परीक्षाफल का प्रकाशन हो गया। 75 फीसदी अनिवार्य उपस्थिति के प्रावधानों को पूरा करने वाले पीजी के छात्रों को ही परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी गयी थी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश कुमार सिंह की सतत निगरानी में समय से पूर्व ही परीक्षाफल प्रकाशित कर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक उपलब्धि हासिल की है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद हुए पहली परीक्षा में विश्वविद्यालय के सत्र 2018-20 के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सभी तीन संकायों के 18 विषयों का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के बेवसाइट पर परीक्षाफल को अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बेवसाइट पर देख सकते हैं। कुलपति राजेश कुमार सिंह, डीन विज्ञान डॉ सीके यादव, प्रोक्टर प्रो. डीके झा सहित कई अन्य विश्वविद्यालय पदाधिकारी ने छात्र हित में हासिल किये गये इस कामयाबी पर परीक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को साधुवाद दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें