ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआज से खुल जायेगा पीयू व अधीनस्थ सभी कॉलेज

आज से खुल जायेगा पीयू व अधीनस्थ सभी कॉलेज

पूर्णिया। हिंदुस्तान संवाददाता दुर्गापूजा का अवकाश समाप्त होने के उपरांत सोमवार से पूर्णिया विश्वविद्यालय...

आज से खुल जायेगा पीयू व अधीनस्थ सभी कॉलेज
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 17 Oct 2021 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिंदुस्तान संवाददाता

दुर्गापूजा का अवकाश समाप्त होने के उपरांत सोमवार से पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेज खुल जायेंगें। विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलते ही परीक्षाओं का आयोजन जल्द ही शुरू हो जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नए सिरे से परीक्षा कैलेंडर बनाया है। परीक्षा कैलेंडर पर कुलपति की सहमति की मुहर लगते ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो जाएगा। परीक्षाओं के आयोजन में विलंब न हो, इसके प्रति पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग काफी सजग है और अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव पहले ही बता चुके हैं कि परीक्षाओं के आयोजन को लेकर परीक्षा कैलेंडर एक बार फिर से बनाया जा रहा है। परीक्षा कैलेंडर बनकर तैयार किया जा चुका है। जल्द ही परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो जाएगा। इसके लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। दुर्गापूजा की छुट्टी समाप्त होते ही परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया जायेगा। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विनय कुमार सिंह भी पूर्व में ही बता चुके हैं कि प्रथम चरण में यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। इसके तहत सत्र 2019 -21 के पीजी फाइनल ईयर के साथ-साथ अन्य सेमेस्टर की परीक्षा होगी। वही स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों की भी परीक्षा सिलसिलेवार ढंग से आयोजित की जाएगी। फाइनल ईयर के उपरांत दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक पूर्व में ही बता चुके हैं कि यूजी और पीजी के कुल 29 परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कैलेंडर बनाया जा रहा है। कुलपति द्वारा परीक्षा कैलेंडर पर सहमति जताए जाने के बाद राजभवन अनुमोदन के लिए परीक्षा कैलेंडर भेजा जाएगा। राजभवन के अनुमोदन के पश्चात परीक्षाओं के आयोजन को लेकर परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा। विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में भी परीक्षा कैलेंडर बनाया गया था, जो वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण फेल हो गया। राज्य सरकार के द्वारा अनलॉक सिक्स में दिए गए छूट के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कैलेंडर बनाया जा रहा है। हालांकि कोरोनावायरस के बाद शुरू हुए पंचायत चुनाव का भी असर पीयू के परीक्षाओं के आयोजन पर पड़ता नजर रहा है। वही परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राएं भी असमंजस में फंसे हुए हैं। छात्र छात्राओं का कहना है कि पहले कोरोनावायरस और अब पंचायत चुनाव के चलते परीक्षाओं का आयोजन अधर में अटका हुआ है। वहीं कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जल्द ही परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा किये जाने के बाद छात्र-छात्राओं को परीक्षा शिड्युल जारी होने का इंतजार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें