पूजा को लेकर सीमा काली मंदिर में तैयारी जोरों पर
जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के सीमा गांव में अवस्थित सीमा काली मंदिर में दीपावली के अवसर पर होने वाली काली पूजा की तैयारी...

जलालगढ़, एक संवाददाता।
प्रखंड के सीमा गांव में अवस्थित सीमा काली मंदिर में दीपावली के अवसर पर होने वाली काली पूजा की तैयारी काफी धूमधाम से की जा रही है। मंदिर की स्थापना करीब 100 वर्ष पहले हुई थी। अध्यक्ष प्रकाश नारायण यादव ने बताया कि काली पूजा के दूसरे दिन मंदिर परिसर में 48 घंटे का अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। अष्टधाम का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अष्टयाम में करीब 6 टीम भाग लेगी। जिसमें दो टीम महिलाओं कीर्तन मंडली है। उनकी कला को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो जाती है। काली पूजा के दूसरे दिन नेपाल से भी लोग पूजा करने एवं प्रसाद लेने के लिए पहुंचते हैं। पूजा को लेकर पुरुषों एवं महिलाओं में एक विशेष उत्साह देखा जाता है। कमेटी के सदस्य पंकज यादव ने बताया कि अष्टयाम एवं पूजा को सफल बनाने में स्थानीय युवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगे बल्बों से मंदिर की जगमगाहट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शाम के समय यहां की छटा देखते ही बनती है।
