ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाभव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकालने के लिए अभी से तैयारी जोरों पर.

भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकालने के लिए अभी से तैयारी जोरों पर.

शहर के प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्रीरामनवमी शोभा यात्रा निकालने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए नयी कमेटी का गठन कर लिया गया है वहीं इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए...

भव्य रामनवमी शोभा यात्रा  निकालने के लिए अभी से तैयारी जोरों पर.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 19 Feb 2020 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्रीरामनवमी शोभा यात्रा निकालने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए नयी कमेटी का गठन कर लिया गया है वहीं इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए बंगाल से भी झांकी शामिल करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इतना हीं नहीं शोभा यात्रा में हाथी और घोड़ा को भी शामिल करने के लिए अभी से इसके लिए तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए व्यवस्था संबंधी सभी बिन्दुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। गठित कमेटी के महासचिव अनील चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार शोभा यात्रा और भव्य होगा। इसके लिए कमेटी तैयारी में जुट गई है। गठित नई कमेटी में मुख्य रुप से अध्यक्ष राजीव राय, उपाध्यक्ष बबलू सहाय, अमित कुमार बबलू, आशीष पोद्वार, पप्पू गिरी, राणा सिंह, महासचिव अनील चौधरी, नवनीत आनन्द, सुनील केसरी, मंत्री नंदन वर्मा, नीरज क्रांति, कोषाध्यक्ष रतन केसरी, प्रवीण कुमार संरक्षक वीरेन्द्र चौरसिया, पंचानन्द यादव, सकलदीप राजपाल, गुप्तेश कुमार, संजय मोहन प्रभाकर, शंभू केसरी, मृगेन्द्र देव, पंकज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी सुमन सौरभ आदि लगे हुए हैं। समिति ने इसकी तैयारी को पूर्ण रूप से आगे बढ़ाने के लिए आगामी 23 फरवरी को दुर्गास्थान मधुबनी में बैठक रखी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें