ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामसूरिया में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना शुरू

मसूरिया में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना शुरू

मसूरिया में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना शुरू

मसूरिया में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 07 Jun 2019 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

केनगर संवाद सूत्रकेनगर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बनमनखी प्रखंड के बहोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 13 के मंसुरिया राजपूत टोले स्थित सार्वजनिक बजरंग बली मंदिर प्रांगण में प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा आरंभ किया गया। व्यवस्थापक कलानंद सिंह ने बताया कि मंदिर स्थापना को लेकर त्रिदिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरूवार से ही पूजा आराधना जारी है। मंदिर प्रांगण से बाहर बने हवन कुंड यज्ञ स्थल में भक्तों द्वारा पूर्णाहुति देकर नरदमेश्वर शिव के नाम से शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। शिवलिंग के अलावा अन्य कई प्रतिमाओं को भी स्थापित किया जाएगा। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में 24 घंटे अष्टयाम संकीर्तन आयोजन से पूर्व सैकड़ो कुआंरी कन्या एवं अन्य श्रद्धालु के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उक्त कार्यक्रम को लेकर यज्ञ स्थल से कुछ दुर तक गांव के सड़कों पर दोनों ओर झंडे लगाए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। इस आयोजन से क्षेत्र में भक्ति का माहौल व्याप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें