आरोपी पिकअप चालक की जल्द गिरफ्तारी : एसडीपीओ
फॉलोअप: धमदाहा, एक संवाददाता। पिकअप से कुचलकर पांच लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। आरोपी पिकअप चालक सोनू मुनि अब तक पुलि

धमदाहा, एक संवाददाता। पिकअप से कुचलकर पांच लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। आरोपी पिकअप चालक सोनू मुनि अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है जबकि घटना को छह दिन हो गए हैं। दूसरी तरफ पुलिस घटना में शामिल गाड़ी को भी नहीं ढूंढ सकी है। जबकि गाड़ी की पहचान करने की दावेदारी पुलिस कर रही है। धमदाहावासी आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से थाना पलिस की कर शैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि 22 दिसंबर कि देर शाम 9:00 बजे सरेआम बोलोरो पिकअप से पांच लोगों को रौंद कर मार देने एवं सात लोगों को गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोपी चालक आखिर कहां गुम हो गया है। अब तक गाड़ी भी पुलिस के हाथ नहीं लगने से लोग इस मामले में शिथिलता बरते जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांड के अनुसंधानकर्ता भी थानाध्यक्ष धमदाहा सरोज कुमार स्वयं है और उनके पास थाना की एक टीम है इसलिए अलग से किसी टीम का गठन नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।