अपराधियों के आगे हांफती नजर आयी पुलिस, साल के पहले माह में छह हत्या, 26 चोरी
-जनवरी : माह के 31 दिनों में 35 से अधिक आपराधिक घटनाएं -कोहरा :

अपराधियों के आगे हांफती नजर आयी पुलिस, साल के पहले माह में छह हत्या, 26 चोरी
पूर्णिया। केके गौरव
2021 की शुरूआती माह में अपराधियों के आगे पुलिस हांफती नजर आयी। जनवरी माह के 31 दिनों में 35 से अधिक आपराधिक घटनाएं हुई। सर्दी के साथ धुंध और कोहरा जहां अपराधियों के लिए वरदान साबित हुआ वहीं पुलिस के लिए चुनौती। जनवरी महीने में पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। हत्याएं, चोरी, लूट, डकैती, छिनतई , झपट्टामार मामले के अधिकांश घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुछ मामलों का पुलिस ने खुलासा किया, हालांकि कई गंभीर कांडों का खुलासा अभी बाकी है। पुलिस की टीम लंबित कांडों का अनुसंधान के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी और गवाहों का बयान कलम बंद करने में जुटी हुई है। मुश्किल यह है कि जब तक पुलिस की टीम एक घटना की गुत्थी को सुलझा पाती है, तब तक दूसरे घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दे दिया जा रहा है । बताया जाता है कि कोहरा की वजह से अपराधियों के द्वारा जनवरी माह में ताबड़तोड़ कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। अधिकांश मामले में सीसीटीवी फुटेज रहने के बावजूद पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया। गुलाबबाग के गल्ला व्यवसायी गोली कांड मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र के 50 लाख से अधिक चोरी के मामले में एक भी मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है। कई मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा खुलासा नहीं गई है। अभी पीड़ित परिवार न्याय मिलने की आस में दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
जनवरी में हुए घटना पर एक नजर
------------------------
-2 जनवरी
शाम को चौहान टोला के प्रमोद चौधरी के बाइक खुशकीबाग हॉट से चोरी
-3 जनवरी
केहाट सहायक थाना क्षेत्र के जिला स्कूल रोड स्थित श्वेता कुमारी के घर से 50 हजार नकद और तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी
- श्रीनगर थाना क्षेत्र से पेशी के लिए आए अपराधी रस्सी काटकर हुआ फरार
-4 जनवरी
बीकोठी थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी गांव में 15 राउंड गोली चली जिसमें कुख्यात बुच्चन यादव के भतीजा रुकेश यादव की हत्या और उसके थोड़ी देर बाद ही रानी देवी हत्याकांड की मुख्य गवाह अरुण यादव की भी हत्या
-7 जनवरी
श्रीनगर थाना क्षेत्र से भैंस की चोरी
-9 जनवरी
केहाट सहायक थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा स्थित जयप्रकाश यादव की पीट-पीटकर हत्या
- भवानीपुर 9 जनवरी के रात्रि चोरों ने थाना चौक के नजदीक नेहा ट्रेडर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।
-10 जनवरी
डगरुआ थाना क्षेत्र के तमौट गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
-12 जनवरी
-फिरौती के लिए ऑटो ड्राइवर का अपहरण - केहाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि मैदान से 13 मोबाइल की चोरी
- केहाट सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी से सोने चांदी के कारीगर से 20 लाख के सोना की लूट
-15 जनवरी
केहाट पुलिस के द्वारा पांच जिंदा कारतूस बरामद
- मुफ्फसिल रानीपतरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर चौक पर धारदार हत्या से रघुबीर सिंह की हत्या
- मुफ्फसिल रानीपतरा थाना क्षेत्र के वीरपुर ईदगाह टोला में जहर खाने से महिला की मौत
-16 जनवरी
टीओपी क्षेत्र से एक बच्चा गायब
-17 जनवरी
केहाट सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार से दो बाइक की चोरी
-18 जनवरी
केहाट सहायक थाना क्षेत्र के सुभाष नगर से तीन लाख की चोरी
-19 जनवरी
केहाट थाना क्षेत्र के माता स्थान चौक के समीप नाबालिक बच्ची के साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास
-सदर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर गुलाबबाग में गल्ला व्यवसायी मुकेश अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मारकर छिनतई का प्रयास
-केनगर बाजार में दुकान में सुरंग बनाकर 14 मोबाइल की चोरी
-15 जनवरी
केहाट थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट में 65 हजार की चोरी
-हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक पुलिसकर्मी के घर से चार लाख की चोरी
-भवानीपुर थाना क्षेत्र के जाबे पंचायत अंतर्गत बिरसैल गांव निवासी मनोज मंडल के पुत्र छतीस कुमार (15 बर्ष) की घर से उठाकर निर्मम हत्या । 21 जनवरी के रात्रि में उसकी हत्या कर हत्यारों ने शव को उसके पुराने घर के दरवाजे पर फेंक दिया था ।
-22 जनवरी
मधुबनी टीओपी क्षेत्र में मिस्त्री टोला में रंग पेंट का काम करने वाले मजदूर ने की आत्महत्या
-मरंगा थाना क्षेत्र के सुदीन चौक स्थित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के घर 4 लख रुपए की चोरी
-23 जनवरी
केहाट थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित सरकारी क्वार्टर से एक डॉक्टर के घर दस लाख की चोरी
-24 जनवरी
केहाट सहायक क्षेत्र में मोबाइल की छिनतई और तलवार से काटकर घायल
-26 जनवरी
बीकोठी थाना क्षेत्र के मोजम पट्टी में बुच्चन यादव के मुंशी की जिंदा जलाकर हत्या
......टाइगर मोबाइल की बहाली के बाद रुकी है आपराधिक घटना
शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद एसपी दयाशंकर के द्वारा दोबारा से टाइगर मोबाइल के जवानों की बहाली सभी थाना में कर दी गई है। हालांकि 4 से 5 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो टाइगर मोबाइल के जवानों की बहाली होने के बाद अपराधिक घटना में काफी कमी आई है । पहले की ही तरह टाइगर मोबाइल के जवान गली मोहल्ले में भी नजर आने लगे हैं। इस वजह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों में दहशत भी आ गया है। इसके अलावा शहर के कई प्रमुख चौक चौराहों पर भी एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस बलों की तैनाती सुबह से लेकर देर रात तक किए जाने की वजह से झपट्टामार गिरोह की संख्या में भी काफी कमी आई है।
......कई मामलों का कर दिया गया खुलासा
जनवरी माह में हुए कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा पुलिस की टीम के द्वारा किया जा चुका है। बचे हुए कई मामलों में पुलिस की टीम काफी नजदीक पहुंच गई है। और जल्द ही लंबित कांडों का भी खुलासा कर दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब टाइगर मोबाइल की बहाली कर दी गई है।
दयाशंकर
एसपी पूर्णिया
