ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया मुखिया पर गोलीबारी के मामले में लोडेड पिस्टल व मैगजीन बरामद

मुखिया पर गोलीबारी के मामले में लोडेड पिस्टल व मैगजीन बरामद

गोलीबारी के मामले में फरार युवक के परिजनों ने पुलिस को एक लोडेड पिस्टल और एक मैगजीन दिया। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है।

 मुखिया पर गोलीबारी के मामले में लोडेड पिस्टल व मैगजीन बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 20 Nov 2023 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर ओपी अंतर्गत नाथपुर पंचायत के मुखिया लक्ष्मीनिया गांव निवासी विजय कुमार पर बीते शनिवार की सुबह गोलीबारी के मामले में फरार युवक के परिजनों के द्वारा पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण एक लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन एक गोली पुलिस को सुपुर्द किया। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। मोहनपुर ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि युवक के परिजनों के द्वारा हथियार सुपुर्द किया गया है। अग्रेतर करवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि गांव के ही दो युवक मुखिया विजय कुमार के दरवाजे पर पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए गोली फायर कर दिया था। हालांकि मुखिया किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे। आरोपी के भगाने के क्रम एक हथियार सड़क पर गिर गया था जिसे गांव का ही एक युवक उठाकर फरार हो गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें