Police Raid in Champanagar Leads to Arrest of Two for Illegal Liquor with 30 Liters Seized शराब के सात दो गिरफ्तार, एक फरार :, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Raid in Champanagar Leads to Arrest of Two for Illegal Liquor with 30 Liters Seized

शराब के सात दो गिरफ्तार, एक फरार :

केनगर, एक संवाददाता। केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on
शराब के सात दो गिरफ्तार, एक फरार :

केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक महिला भी शामिल है। थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति चम्पानगर थाना क्षेत्र के सिंधिया पंचायत के बसंतपुर संथाली टोला निवासी बबलू सोरेन की पत्नी संझली मुर्मू एवं नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या-तीन स्थित प्राणपट्टी मुसहरी टोला निवासी परमेश्वर ऋषि का पुत्र हीराचंद ऋषि है। बताया कि बसंतपुर वार्ड संख्या-तीन के लखन सोरेन का पुत्र राजकुमार सोरेन पुलिस वाहन को देखकर फरार हो गया, जिसके घर से 20 लीटर शराब बरामद की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति संझली मुर्मू के घर से 5 लीटर और हीराचंद ऋषि के घर से भी 5 लीटर कुल 30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। आवश्यक कार्रवाई के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।