विदेशी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
-किराये के घर से पुलिस ने बरामद की शराब पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 147.420 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवती समेत दो को सहायक खजांची पुलिस ने गिर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 147.420 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवती समेत दो को सहायक खजांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धराए आरोपियो की पहचान मरंगा थाना के ततमा टोला निवासी शुभम कुमार एवं सहायक खजांची थाना के महबूब खां टोला निवासी महिमा कुमारी के रूप में की गयी है। पुलिस ने यह कार्रवाई सहायक खजांची थाना के दुर्गाबाड़ी मिशन चौक के समीप एक किराए के घर से की है। बताया जा रहा है कि सहायक खजाँची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दुर्गाबाड़ी मिशन चौक के पास दुलारती देवी के घर में किराये पर रह रहे शुभम कुमार द्वारा अपने कमरे में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बताए स्थान पर पहुँचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया तो कमरे से एक युवक एवं एक युवती भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयाग से पकड़ लिया गया। दोनों के नाम व पता का सत्यापन के पश्चात कमरे की तलाशी के क्रम में कुल-मे 147.420 लीटर विदेशी शराब तथा शुभम कुमार एवं महिमा कुमारी के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।