ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापीएचडी धारक संघ मंत्री को सौंपेगा मांग पत्र

पीएचडी धारक संघ मंत्री को सौंपेगा मांग पत्र

पीएचडी धारक संघ मंत्री को मांग पत्र

पीएचडी धारक संघ मंत्री को सौंपेगा मांग पत्र
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 23 Jun 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाताबिहार पीएचडी धारक संघ की जिला इकाई ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 26 जून को संघ का एक शिष्टमंडल केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के पटना आगमन पर उन्हें एक मांग पत्र सौंपेगा। इस मांग में संगठन की कई मांगों को शामिल किया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इन मांगों में 11 जुलाई 2009 से वर्ष 2013 के बीच रेगुलेशन एवार्डेड तमाम पीएचडी छात्रों की समस्या को मजबूती से रखेगा। इस बीच की अवधि के पीएचडी धारक छात्रों को बिहार सरकार अपने ही प्रदेश में सहायक प्राचार्या की बहाली से यह कहकर वंचित कर रही है कि वे यूजीसी रेगुलेशन 2009 के अनुसार पीएचडी नहीं है। संगठन का कहना है की है राज्य सरकार की गलती से ही पूरे बिहार में यूजीसी रेगुलेशन 2009 अधिनियम वर्ष 2009 के बजाय वर्ष 2013 के बाद से सभी विश्वविद्यालयों में लागू किया गया है। पीएचडी धारक संघ ने मांग उठायेगी कि पीएचडी धारकों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर सहायक की बहाली में शामिल करेंगे ताकि रोजगार देने का सरकार का सपना पूरा हो सके। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. अजय यादव, डॉ. प्रणव, डॉ. कंचन, डॉ.संतोष, डॉ. अभिषेक, डॉ. विनोद, डॉ. तिवारी, डॉ. प्रेरणा, डॉ. जीवन, डॉ. वेंकटेश, डॉ. सलीम मुख्य रूप से मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें