ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियातेज धूप व गर्मी से संक्रमण के शिकार हो रहे लोग

तेज धूप व गर्मी से संक्रमण के शिकार हो रहे लोग

जिले में बदलते मौसम तेज धूप और गर्मी के कारण संक्रमण से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी से ग्रसित होकर आउटडोर आने वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है। यह स्थिति आउटडोर में...

जिले में बदलते मौसम तेज धूप और गर्मी के कारण संक्रमण से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी से ग्रसित होकर आउटडोर आने वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है। यह स्थिति आउटडोर में...
1/ 2जिले में बदलते मौसम तेज धूप और गर्मी के कारण संक्रमण से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी से ग्रसित होकर आउटडोर आने वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है। यह स्थिति आउटडोर में...
जिले में बदलते मौसम तेज धूप और गर्मी के कारण संक्रमण से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी से ग्रसित होकर आउटडोर आने वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है। यह स्थिति आउटडोर में...
2/ 2जिले में बदलते मौसम तेज धूप और गर्मी के कारण संक्रमण से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी से ग्रसित होकर आउटडोर आने वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है। यह स्थिति आउटडोर में...
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 03 Sep 2019 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बदलते मौसम तेज धूप और गर्मी के कारण संक्रमण से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी से ग्रसित होकर आउटडोर आने वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है। यह स्थिति आउटडोर में दिख रही है। आम दिनों की तरह आउटडोर में आने वाले रोगियों में अचानक से संक्रमण बीमारी के प्रकोप से कई रोग से ग्रसित रोगी की संख्या को देखा जा सकता है। इस संबंध में सोमवार को आउटडोर के मेडिसिन विभाग में ड्यूटी दे रहे डॉ. एनके झा ने बताया कि चार-पांच दिनों से मौसम में आयी तेजी मसलन तेज धूप और गर्मी के कारण लोग संक्रमण बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे रोगियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि सौ में चालीस फीसदी रोगी संक्रमण के चपेट में बीमार होकर आ रहे हैं। इनमें डायरिया के शिकार ज्यादा लोग शामिल हैं। इनके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार, दम फुलने की शिकायत ज्यादा दिख रही है। उन्होंने बताया कि यह अचानक से मौसम में आये बदलाव के कारण हो रही है। मौसम में आये बदलाव में इन दिनों तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। इन परेशानी के कारण शरीर में जकड़न की परेशानी भी सामने आ रही है। इस तेज धूप में बाहर निकलने वाले लोग पानी का सेवन कर लेते हैं। इसके अलावा एसी का उपयोग करते हैं और पुन: तेज धूप में चले जाते हैं। मौसम के चपेट में आने वाले उतार चढ़ाव के कारण लोग संक्रमण की परेशानी से घिर जाते हैं। इस वजह से सर्दी-खांसी, बुखार से लोग पीड़ित हो जाते हैं। ऐसे लोगों की संख्या में पिछले एक सप्ताह के मुकाबले काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कारण सदर अस्पताल के आउटडोर में ऐसे रोगी ज्यादा आ रहे हैं। इनमें वैसी परेशानी जो सिर्फ दवा से ठीक हो सकती है। वैसे लोगों को आउटडोर का पुर्जा बनाकर दवा और जरूरत के हिसाब जांच लिखकर उपचार शुरू कर दिया जाता है। ज्यादा गंभीर स्थिति में उन्हें भर्ती कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत ज्यादा जरूरी दिखे तो घरों से बाहर निकलने की जरूरत समझें। यही स्थिति बच्चों मे भी देखी जा रही है। बच्चे के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण ऐसे लोग मौसम की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। इनके कारण बच्चों में पतला दस्त, उल्टी की परेशानी होती है। इनके अलावा सर्दी, खांसी और बुखार से परेशान हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है की मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें ताकि बीमारी से बचा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें