ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार पूर्णियाडेढ़ घंटे तक अनुमंडल मुख्यालय की सड़कों पर जाम में फंसे रहे लोग

डेढ़ घंटे तक अनुमंडल मुख्यालय की सड़कों पर जाम में फंसे रहे लोग

धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रमाण पत्र एक माह पूर्व ही दिया जा चुका है। परंतु...

डेढ़ घंटे तक अनुमंडल मुख्यालय की सड़कों पर जाम में फंसे रहे लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 26 Jan 2023 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

धमदाहा, एक संवाददाता।

अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रमाण पत्र एक माह पूर्व ही दिया जा चुका है। परंतु विडंबना है कि अनुमंडल मुख्यालय की न सड़कें अतिक्रमण मुक्त हुई और न ही राहगीरों को सड़क पर पैदल एवं गाड़ियों से चलने में सहूलियत हो रही है। परिणाम यह है कि आए दिन अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुख्य चौराहे से लेकर थाना तक, बनमनखी रोड में उत्तर टोल एवं कचहरी रोड में गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। बुधवार को भी शाम के 4:00 बजे से लेकर 5:30 बजे के बीच ऐसा नजारा था। सड़क पर जाम में फंसे लोग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक निकलने के लिए मशक्कत करते रहे। जाम ऐसा था कि बीच में फंसे पैदल यात्रियों को भी निकलना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं साइकिल एवं दोपहिया वाहन चालक भी जाम से निकलने के लिए छटपटाते हुए देखे गए। डेढ़ घंटे के इस जाम के दौरान भीड़ में फंसे लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से लेकर धमदाहा थाना तक के मोबाइल नंबर पर कॉल लगाया। परंतु पुलिस के एक्शन में आने के बाद भी काफी समय तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News