ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 29 Jan 2020 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती पूजा को लेकर मुफसिल थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष मदन कुमार की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से डीजे बजाने व शातिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की चर्चा की गयी। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दें। सभी पूजा कमेटी को थाना में आवेदन देकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस में प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चार्ट सीमा तय करें। प्रतिमा विसर्जन में डीजे का प्रयोग नहीं करना होगा, अश्लील गानो का भी प्रयोग न करें। शराबियों और हुड़दंगीयो पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी अपने नजदीकी के पूजा पंडालों में विशेष निगरानी रखें। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख मो जियाउल हक, मुखिया प्रदीप साह, पूर्व मुखिया अजहर आलम, पूर्व मुखिया प्रदीप दास, उप सरपंच बलवीर साह, शंकर मेहता, मनोज साह, विक्रम कुमार, डिंपी कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना कुमार, मोनू कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें