Pappu Yadav Visits Grieving Families in Purnia Offers Financial Aid and Support सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात कर दी आर्थिक मदद, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Visits Grieving Families in Purnia Offers Financial Aid and Support

सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात कर दी आर्थिक मदद

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र धमदाहा प्रखंड में बीते दिनों हुई विभिन्न दुखद घटनाओं से प्रभावित परिवारों से सांसद राजेश

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 6 Oct 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात कर दी आर्थिक मदद

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र धमदाहा प्रखंड में बीते दिनों हुई विभिन्न दुखद घटनाओं से प्रभावित परिवारों से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की। उन्होंने न केवल परिजनों के दुख में शामिल होकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की बल्कि प्रत्येक शोकाकुल परिवार को 10-10 हजार की आर्थिक मदद भी दी। सांसद यादव सबसे पहले सिमरा पहुंचे। जहां बीते दिन अपराधियों ने शिवनाथ टूड्डू के एकलौते पुत्र की हत्या कर दी थी। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सांसद पप्पू यादव धमदाहा थाना प्रभारी को फोन कर के कहा कि इस परिवार को हर परिस्थिति में न्याय मिलना चाहिए।

सांसद ने कहा कि जिस तरह से पुरे बिहार में अपराधियों का तांडव है, लगता है कि बिहार में महा जंगल राज है। सांसद ने परिवार न्याय की लड़ाई में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद वे कुकरौन निवासी मनोज कन्हैया के घर पहुंचे, जिनका हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था। सांसद ने उनके परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी और 25 हजार रुपये मृतक की पत्नी को मदद किए। भवानीपुर प्रखंड के छोटी भंसार गांव में सांसद यादव ने प्रतिष्ठित किसान मो. नैयर बाबू के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। मो. नैयर बाबू का बीते दिन हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हर परिस्थिति में वे जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन घटनाओं से प्रभावित सभी परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा और न्याय मिले। इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, प्रतिनिधि मो. पप्पू, भगवान पंडित, मुखिया इजहार आलम, विजय यादव, मो. सोयेब, शोभा यादव, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, मो. मतो मुखिया, अश्वनी शर्मा, संगम यादव, कुन्दन मंडल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।