मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पोखरिया गांव पहुंचे जाप सुप्रीमो...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पोखरिया गांव पहुंचे जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। बता दें 16 अक्टूबर को वीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन पोखरिया गांव शमशेर के पुत्र साजिद की एक साथ डूबने से मौत हो गयी थी। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में 10 हजार रुपया दिए गए तथा बेटी की शादी में मदद करने की बात कहीं। उन्होंने अंचलाधिकारी से फोन कर मुआवजा देने तथा पूर्णिया सिविल सर्जन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर जाप के प्रदेश सचिव सह प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, जाप नेता मो. मोहिउद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।
