ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासंट्रल जेल में आनंद मोहन से मिले सांसद पप्पू यादव

संट्रल जेल में आनंद मोहन से मिले सांसद पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को अचानक पूर्णिया सेंट्रल जेल पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन से उनकी मुलाकात हुई। वे करीब आधे घंटे तक...

संट्रल जेल में आनंद मोहन से मिले सांसद पप्पू यादव
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 22 Sep 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को अचानक पूर्णिया सेंट्रल जेल पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन से उनकी मुलाकात हुई। वे करीब आधे घंटे तक रहे। निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जबाब में सिर्फ इतना कहा कि सहरसा के अन्य कैदी से भी मिले हैं। मोहन जी से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि इसे शिष्टाचार के तहत भेंट माना जाना चाहिए। बोले सांसद, बिहार में हो रहा इस्टीमेट घोटाला: मधेपुरा के सांसद व जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार की सरकार में स्टीमेट घोटाला खुलकर हो रहा है। भागलपुर के कहलगांव के समीप बटेश्वर नहर बांध उदघाटन से पहले टूटा बांध इसका ताजा उदाहरण है। शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से कहा कि कहलगांव के समीप जो बांध टूटने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन मंत्री से इस्तीफा नहीं ले रहे हैं यह अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ का यह बांध कब 800 करोड़ का हो गया जनता हतप्रभ है। उन्होंने कहा कि इस सवाल को लेकर कोर्ट जाऐंगे। क्योंकि बिहार में हाल के बर्षों में केवल स्टीमेट घोटाला कर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है। किसी मामले की जांच नहीं हो रही है। कुसहा बांध टूटने के बाद गठित न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें