70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग
-पूर्णिया में हाईकोर्ट की बेंच हो स्थापित, राज्यपाल से मिले सांसद पप्पू यादव पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर पूर्णिया में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने और 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की। सांसद ने बताया कि कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र में न्याय तक पहुंच एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इन क्षेत्रों से पटना उच्च न्यायालय की दूरी और स्थानीय जनता के आर्थिक हालात न्याय पाने के रास्ते में बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय पर बढ़ते मामलों का बोझ कम करने और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूर्णिया में हाईकोर्ट की दूसरी खंडपीठ स्थापित की जानी चाहिए। ज्ञापन में सांसद ने उल्लेख किया कि इस संबंध में विधि विभाग ने उच्च न्यायालय के निबंधक (प्रशासन) को पत्र लिखकर कारवाई का अनुरोध किया है। उन्होंने महामहिम से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया, ताकि पूर्णिया में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना हो सके। वहीं, सांसद पप्पू यादव ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कई गंभीर घटनाएं सामने आईं, जो इसकी विश्वसनीयता को संदेह के घेरे में लाती हैं। राज्यपाल ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।