Pappu Yadav Demands Fairness for Bihar Students Amid BPSC Controversy बीपीएससी परीक्षा कैंसिल नहीं हुई तो आंदोलन: पप्पू यादव, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Demands Fairness for Bihar Students Amid BPSC Controversy

बीपीएससी परीक्षा कैंसिल नहीं हुई तो आंदोलन: पप्पू यादव

-फोटो : पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी प्रकरण पर रोष जताते हुए कहा कि बिहार के बच्चों के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 26 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी परीक्षा कैंसिल नहीं हुई तो आंदोलन: पप्पू यादव

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी प्रकरण पर रोष जताते हुए कहा कि बिहार के बच्चों के साथ किसी भी तरह के भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी खास जगह का बीपीएससी एग्जाम सिर्फ कैंसिल कर देने से शेष अन्य बच्चों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता। यदि पूरी बीपीएससी की परीक्षा कैंसिल नहीं हुई तो नए साल के अवसर पर बिहार बंद का आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीपीएससी के जिस अभ्यर्थी ने सुसाइड किया है उसके साथ अच्छा नहीं हुआ। कुछ खास कोचिंग में जो प्रैक्टिस करवाई गई वही क्वेश्चन आया है। कितने हंगामा के बाद भी नॉर्मलाइजेशन नहीं हुआ। उन्होंने सभी केंद्र की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की। सरकार के इस रवैया से बिहार के बच्चे डिप्रैस हो रहे हैं। पूर्णिया में 20000 करोड़ की लागत से इंडस्ट्री हब बनेगा। जिसमें से 3300 करोड़ सीमेंट फैक्ट्री की स्वीकृति के लिए मिली है। इस मसले को लेकर उन्होंने कई बार डीएम साहब से बात किया और डीएम साहब से सकारात्मक आश्वासन भी मिला। इन तमाम मसलों को लेकर तीन बार चिराग पासवान और चार बार जीतन राम मांझी से मिले। एक अन्य बयान में उन्होंने एसपी कार्तिकेय के शर्मा से आग्रह करते हुए कहा कि लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है, लेकिन बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।