श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे सांसद, श्रद्धालुओं को दिया संदेश
-फोटो : 51:पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के नेवालाल चौक स्थित लाल मकान के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में सो

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के नेवालाल चौक स्थित लाल मकान के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में सोमवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कथावाचकों से आशीर्वाद लिया। धार्मिक वातावरण में आयोजित इस कथा महोत्सव के तहत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। पप्पू यादव ने श्रीमद् भागवत कथा को जीवन का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि ऐसी पवित्र कथाएं समाज में सद्भाव, सेवा और संस्कार की भावना को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आज के दौर में सामाजिक एकता और आध्यात्मिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को भी संबोधित करते हुए जीवन में सच्चाई, प्रेम और सेवा की भावना को अपनाने का संदेश दिया। सांसद ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रीमद् भागवत कथा न केवल आध्यात्मिक ज्ञान देती है, बल्कि हमें धर्म, कर्म और सेवा का मार्ग भी दिखाती है। मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, सुडु यादव, पूर्व मुखिया रमेश दास, अरुण यादव,सुनिल राय, ई सुनिल यादव, मंटू यादव, विजय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।