ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासरस्वती पूजा के दौरान बिना लाइसेंस नहीं लगेगा पंडाल

सरस्वती पूजा के दौरान बिना लाइसेंस नहीं लगेगा पंडाल

बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक...

सरस्वती पूजा के दौरान बिना लाइसेंस नहीं लगेगा पंडाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 22 Jan 2023 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बायसी, एक संवाददाता।

डगरूआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाने, डीजे बजाने, बिना लाइसेंस पंडाल लगाना पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि पूजा के नाम पर कुछ लोग हुड़दंग करते हैं वैसे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उपप्रमुख मुहाजिर सुल्तान ने अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें, प्रशासन की नजर हर शरारती तत्वों पर है। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारा के साथ पूजा करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल बिना लाइसेंस के नहीं लगेंगे वहीं विसर्जन के दौरान सभी पूजा समिति को रूट चार्ट लेना होगा। मौके पर तहसीन आलम, उपप्रमुख मुजाहिर शुल्तान, शाहनवाज आलम उर्फ पप्पू, रहीम आलम, मो. मसराइल, मो. सनाउल्लाह, संतोष दास एवं राजकिशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें